कर्मचारियों की मांगों को लेकर किया मटका फोड़ प्रदर्शन

सुजानपुर 20 जुलाई (राजिंदर सिंह राजन, अविनाश ) : पंजाब सरकार की ओर से कर्मचारियों की मांगों की अनदेखी के विरोध में आज पंजाब यूटी मुलाजिम एंड पेंशनर ज्वाइंट फ्रंट के आह्वान पर पीडब्ल्यूडी फील्ड एंड वर्कशाप वर्कर यूनियन की ओर से चेयरमैन सतीश शर्मा की अध्यक्षता में मटका फोड़ प्रदर्शन किया इस मौके पर अध्यक्ष राजेंद्र कुमार ,चेयरमैन सतीश शर्मा ने कहा कि पंजाब सरकार कर्मचारियों की मांगों को  हल के प्रति गंभीर नहीं है पंजाब सरकार की ओर से  नए कर्मचारियों की भर्ती केंद्रीय वेतनमान पर करने के फैसले का उन्होंने कड़ा विरोध करते हुए कहा कि जे पंजाब के कर्मचारियों के साथ धक्का है तथा छठे वेतन पे कमिशन की रिपोर्ट ना देने की साजिश है ताकि कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग का लाभ ना मिले।

उन्होंने कहा कि सरकार ने अभी तक महंगाई भत्ते की बकाया किस्त तथा उनके एरियर संबंधी कोई कार्रवाई नहीं की है पंजाब सरकार बिना देरी के महंगाई भत्ते तथा एरियर को जारी करें छठे वेतन आयोग की रिपोर्ट को जारी करा जल्द से जल्द मुलाजिमों को इसका लाभ दें पूरे स्केल पर कर्मचारियों की भर्ती की जाए ठेकेदारी प्रथा बंद की जाए पुरानी पेंशन को बहाल किया जाए नई पेंशन स्कीम को रद्द किया जाए मृतक कर्मचारियों के  आश्रितों को पहल के आधार पर नौकरी दी जाए उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से संघर्षों को  रोकने  के लिए साजिश के तहत पंजाब में धारा 144 लागू की गई है जिसका सम्मान करते हुए यूनियन की ओर से आज सोशल दूरी बनाकर केवल पांच व्यक्तियों के साथ ही संकेतिक रूप से मटका फोड़ प्रदर्शन कार्य किया गया है उन्होंने कहा कि जय क्रमवार मटका फोड़ प्रदर्शन पूरे जिले में 24 जुलाई तक चलते रहेंगे इस अवसर पर  कुलदीप शर्मा ,पवन कुमार, गुरदीप सैनी आदि उपस्थित थे

Related posts

Leave a Reply