सुजानपुर की नई आबादी कल्यारी गंदगी के ढेर लगने से लोग परेशान            

सुजानपुर की नई आबादी कल्यारी गंदगी के ढेर लगने से लोग परेशान            

शिकायत के बावजूद नहीं हुआ समस्या का समाधान
 
 सुजानपुर 22 जनवरी (राजन ब्यूरो ) सुजानपुर की आबादी जम्मू कल्यारी में सफाई ना होने के कारण लोगों में निराशा पाई जा रही है आबादी के पास  सड़क किनारे  कूड़ा फेंकने के चलते  लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसके चलते लोगों में रोष की लहर है।
 
इस संबंधी जानकारी देते हुए श्री साईं सत्या सेवा समिति के कोऑर्डिनेट प्रिंसिपल बलवीर सलारिया  , ईश्वरदास, मदनलाल ,सोमराज ,सोहनलाल आदि ने संयुक्त रूप से बताया की आबादी कल्यारी में मुख्य सड़क के किनारे कूड़े के  ढेर लगे हैं उन्होंने कहा कि उनकी आबादी को आने के लिए जो मुख्य मार्ग है  उसके एक किनारे पर  गंदगी फेंकी जा रही है वहीं दूसरी तरफ  नहर की तरफ से  उनकी वादी को जोड़ रोड  आता है.
 
  वहां भी  मोड़ के पास सड़क किनारे गंदगी फेंकी जा रही है जिससे  वातावरण प्रदूषित हो रहा है तथा  इससे उठने वाली दुर्गंध से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है उन्होंने कहा कि अगर हालात यही रहे तो इससे आबादी में कोई बीमारी फैल सकती है उन्होंने कहा कि इस गंदगी को उठाने के लिए नगर कौंसिल द्वारा कोई प्रयास नहीं किया जा रहा जिसके कारण आसपास में गंदगी फैल गई है उन्होंने कहा कि नगर प्रशासन द्वारा आबादी में कोई डस्टबिन तक   नहीं लगाया गया है जिसमें लोग कूड़ा फेंक सकें अगर कोई रिक्शा वाला कूड़ा उठाने आता है वह सड़क किनारे फेंक कर चला जाता है उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से शिकायत संबंधी जो ऐप बनाया गया है.
 
उसमें इसे संबंधी शिकायत दर्ज करवाएं 1 महीने से ज्यादा समय भी चुका है लेकिन अभी तक इससे गंदगी को हटाने संबंधी कोई कार्यवाही नहीं हुई है उन्होंने कहा कि अगर नगर कौन से प्रशासन की ओर से जल्द ही कूड़े की समस्या का हल नहीं किया गया तो मजबूरी में उन्हें कौंसिल प्रशासन के खिलाफ संघर्ष करना पड़ेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी कौंसिल प्रशासन की होगी  उन्होंने नगर कौंसिल प्रशासन से मांग की है कि अवादी कलयारी में कूड़े के ढेर गंदगी के उठाए जाएं तथा कूड़ा फेंकने के लिए  डस्टबिन लगाई जाए।  

Related posts

Leave a Reply