संत समाज के पुजारी जी को जिंदा जलाने के विरोध में शामचौरासी में विरुद्ध रोष प्रदर्शन करके राजस्थान सरकार का पुतला फूंका

होशियारपुर / शामचौरासी 13 अक्तूबर (चौधरी) : आज हल्का शामचौरासी में राजस्थान के करौली में मंदिर के संत समाज के पुजारी जी को जिंदा जलाने पर हल्का शामचौरासी के शिव सैना प्रमुख के प्रिंस कुमार शर्मा की अधयक्षता में हिन्दू संगठनों द्वारा अशोक गहलोत सरकार का विरोध और पुतला फूंका गया, इस मौके राजपूत करणी सैना के पंजाब प्रधान श्री विनोद ठाकुर जी और शिव सैना के शामचौरासी हल्का के प्रधान प्रिंस कुमार शर्मा ने राजस्थान सरकार की घोर निन्दा करते हुए कहा कि संत समाज पर कांग्रेस के राज्यों में दिन प्रतिदिन हमले बढते जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि करौली में मंदिर के पुजारी जी को वहां के कुछ भू माफियाओं के द्वारा मंदिर की जमीन जबरदस्ती कब्जे में करने पर पुजारी जी के विरोध करने पर पुजारी जी को जिंदा जलाया गया जो कि बहुत ही घोर अपराध और कायरतापूर्ण कार्य है। जिन संतो को भारत में पूजनीय माना जाता है उनके साथ यह घोर अपराध हिन्दू संगठनों द्वारा कभी नहीं सहा जायेगा,उनहोंने कहा कि पुजारी जी बहुत ही गरीब थे,जिनके छह लड़कियां हैं और अशोक गहलोत सरकार ने किसी को भी सरकारी नौकरी देने का वादा नहीं किया,केवल जबकि ठेके की नौकरी का झूठा दिलासा देकर पल्ला झाड़ लिया है,शिव सैना के प्रधान प्रिंस कुमार शर्मा ने कहा है कि हिन्दू संगठनों की मांग है कि राजस्थान सरकार को पुजारी जी के साथ पूरा इंसाफ करना चाहिए।

उनके परिवार को 10 लाख के मुआवजा की जगह 25लाख किया जाये और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की सभी हिन्दू संगठन मांग करते हैं। इस मौके पर अलग अलग हिन्दू संगठन और शिव सैना के हल्का शामचौरासी के प्रधान श्री प्रिंस कुमार शर्मा ,कुलदीप शर्मा,अजय चोपड़ा,मंडल प्रधान,शहरी प्रधान जावेद खान,सन्नी पंडित, मोहन लाल, कुलदीप मुरगेई भाजपा प्रधान,चंद्रमोहन गुप्ता,अनिल शर्मा ,अंकुश,चेतन शर्मा, शाम सुंदर चोड्डा,दलजीत सोहल पूर्व एम सी,पंडित सुबोध झा,पंडित राजेश झा,पंडित कृष्णा, पंडित गोपी, गोरी,जयशंकर बग्गा,शीपा आदि सदस्य मौजूद थे।

Related posts

Leave a Reply