BREAKING..राजौरी जिले में पाकिस्तान की तरफ हुई गोलीबारी में मुकेरियां के सूबेदार राजेश कुमार हुए शहीद

(शहीद सूबेदार राजेश कुमार का फाइल फोटो)

दसूहा / मुकेरियां 2 सितंबर (चौधरी) : जम्मू -कश्मीर के राज़ौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास पाकिस्तानी सेना की ओर से बुधवार को की गई गोलीबारी में मुकेरियां के गांव कलीचपुर कलोता के भारतीय सैना के सूबेदार राजेश कुमार शहीद हो गए।जानकारी के अनुसार पाकिस्तान ने एक बार फिर राजौरी जिले के केरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा की नज़दीकी चौकियों पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। इस दौरान 41 वर्षीय सूबेदार राजेश कुमार पाकिस्तानी गोलीबारी का मुँह तोड़ जबाब देते हुए गंभीर रूप से घायल हो गए लेकिन बाद में गहरी चोटों के कारण दम तोड़ दिया।

(शोक संतप्त पत्नी, बेटी व अन्य परिवाारि सदस्य)

सूबेदार राजेश कुमार के शहीद होने की खबर जैसे ही बुधवार की सुबह मुकेरियां क्षेत्र में पहुंची तो शहीद के पैतृक गांव कलीचपुर कलोता सहित पूरे क्षेत्र में माहौल गमगीन हो गया। जहां परिवार को सूबेदार राजेश कुमार की शहादत पर गर्व है, वहीं पाकिस्तान की नापाक हरकतों से नाराजगी भी है। क्षेत्र के निवासियों का कहना है कि पाकिस्तान को इन हरकतों का कड़ा जबाव दिया जाना चाहिए।

बातचीत के दौरान,शोक संतप्त परिवार के सदस्यों ने बताया कि राजेश कुमार जैसे बहादुर सपूत का जन्म पिता राम चंद के घर में माता रोशनी देवी की कोख से हुआ था।राजेश कुमार, जो एक मध्यम वर्गीय परिवार से है। वह अपने माता पिता के इकलौते बेटे और तीन बहनो के अकेले भाई थे।उनके पिता रामचंद भारतीय सेना में देश की सेवा कर रिटायर्ड हुए। शहीद राजेश कुमार अपने पीछे बुजुर्ग माता-पिता,पत्नी अनीता देवी और बेटी रिया (13) एवं बेटे जतिन (11) को छोड़ गए हैं।
सूत्रों के मुताबिक,सेना द्वारा शहीद सूबेदार राजेश कुमार के पार्थिव शरीर को कलीचपुर कलोता गांव के लिए रवाना कर दिया गया है। स्थानीय प्रशासन और स्थानीय गणमान्य लोगों की उपस्थिति में गुरुवार को शहीद को अंतिम विदाई दी जाएगी।

Related posts

Leave a Reply