Rajinder Rajan, Avinash :-: सेहत विभाग की ओर से आनंदपुर रड़ा मुहल्ले के 42 घरों में किया गया दोबारा सर्वे

सेहत विभाग की ओर से आनंदपुर रड़ा मुहल्ले के 42 घरों में किया गया दोबारा सर्वे
 
पठानकोट,15 अप्रैल (Rajinder Rajan,  Avinash):
आज सेहत विभाग की ओर से आनंदपुर रड़ा मुहल्ले में मल्टीपरपज फीमेल मंजीत ,आशा वर्कर सुमन,चरणजीत कौर एल.एच.वी चम्पा देवी मुहल्ले में 42 एकांतवास घर का दोबारा जा कर सर्वे किया और  उनका हाल चाल पूछा,ओर इस दौरान एक मरीज खांसी,बुखार,ज़ुखाम का मरीज पाया गया।।बाकी सभी घरों के  लोग ठीक दिख रहे थे। इस मोके पर हेल्थ इंस्पेक्टर  ,गुरदीप सिंह, गुरमुख सिंह,रजिंदर कुमार,व जिला एपीडिमोलॉजिस्ट ने संयुक्त रूप से सर्वे कर सुपरविजन किया।

Related posts

Leave a Reply