राम मंदिर निर्माण आधारशिला रखने की खुशी में राम भक्तों ने शहर में बांटे लड्डू

गढ़दीवाला 5 अगस्त : (चौधरी / योगेश गुप्ता / प्रदीप कुमार ) : भगवान श्री राम जी की जन्मस्थली अयोध्या में एक विशाल राम मंदिर के निर्माण के लिए आज देश के प्रधान मंत्री नरेेंद्र मोदी द्वारा आधारशिला रखी गई है। जिसका राम भक्तों व भारतवासियों को बहुत देर से बहुत इंतजार था,जो सपना आज पूरा हुआ। इसकी खुशी केवल अयोध्या में ही नहीं बल्कि आज गढ़दीवाला में भी राम भक्तों ने इस शुभ दिन के मौक़े पर शहर में लड्डू बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया।इस मौके पूर्व पार्षद शिव दयाल,दिनेश कुमरा,गोपाल ऐरी,नितिन पुरी,प्राण गुप्ता,विनीत खिन्द्री,गगन कौशल,नीतीश गुप्ता,जिंदर,बब्बू ,नीरज,ठाकुर,प्रदीप गुप्ता आदि राम भगत उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply