राम मंदिर आंदोलन के दौरान जेल काटने वाले कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित

5 अगस्त को पूरा होगा इन कार्यकर्ताओं का सपना

सुजानपुर 28 जुलाई (राजिंदर सिंह राजन) : अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर को स्थापित करने के लिए दिसंबर 1992 में देशभर से लाखों की संख्या में कारसेवकों ने भगवान श्री राम मंदिर निर्माण के लिए चलाए गए आंदोलन में भाग लिया था तथा देश के उन लाखों कारसेवकों का सपना पूरा होने जा रहा है अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की तरफ से 5 अगस्त को शिलान्यास कार्यक्रम किया जाएगा।इस मंदिर निर्माण आंदोलन में सुजानपुर के जिन कारसेवकों ने अपनी भूमिका निभाई थी 1 महीने तक जेल काटी थी।

उन्हें आज अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति की ओर से चेयरमैन सुरेंद्र मिन्हास की ओर से सुजानपुर में भगवान श्रीराम का सिरोपा तथा चित्र भेंट कर विशेष रुप से सम्मानित किया गया इस मौके पर सुरेंद्र मन्हास ने कहा कि मंदिर निर्माण आंदोलन के असली हीरो जे लोग हैं जिनके सामूहिक प्रयासों से आज देश का यह सपना पूरा होने जा रहा है करोड़ों लोगों की आस्था भगवान श्री रामचंद्र जी में है आज देश के  करोड़ों लोग खुश हैं कि भगवान श्री राम जी के मंदिर का शिलान्यास 5 अगस्त को होने जा रहा है इस अवसर पर सुजानपुर से  अयोध्या गए कारसेवक युद्धवीर शर्मा ,सतीश चौहान, लक्ष्मीकांत ने बताया कि राम मंदिर आंदोलन के दौरान वह दिसंबर के पहले सप्ताह 1 दिसंबर को सुजानपुर से जत्थे के रूप में अयोध्या के लिए रवाना हुए थे।

उन्होंने बताया कि उन्हें सहारनपुर में गिरफ्तार कर लिया गया तथा 1 महीने तक होने मेरठ सेंट्रल जेल में रखा गया उन्होंने कहा कि उन्हें इस  काटी गई जेल का कोई मलाल नहीं है क्योंकि आज जिस आस्था के चलते इस आंदोलन का हिस्सा बने थे वह सपना पूर्ण होने जा रहा है तथा देश में भव्य निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो चुका है जिसकी हम सब को बहुत खुशी हैं  उन्होंने कहा कि देश के उन लाखों कार सेवकों का सपना पूरा होने जा रहा है जिन्होंने इससे मंदिर निर्माण के लिए लंबी लड़ाई लड़ी है तथा अपनी शहादत दी है उन्होंने कहा कि हमारे कुछ साथी ऐसे हैं कि जो भगवान श्री राम के मंदिर के सपने को लेकर प्रभु को प्यारे हो चुके हैं जिनमें हमारे एक साथी हरनाम दास जी भी थे उन्होंने भी इस आंदोलन में लोगों को बहुत मोटिवेट किया सक्रिय भूमिका निभाई इस अवसर पर हिंदू तख्त के प्रचारक पुनीत सिंह, सचिव राकेश सलहोत्रा उपस्थित थे

Related posts

Leave a Reply