LATEST: देवी देवताओं की खंडित मुर्तियों को संभालने के लिए राष्ट्रीय युवा वाहिनी ने चलाई मुहिम

देवी देवताओं की खंडित मुर्तियों को संभालने के लिए राष्ट्रीय युवा वाहिनी ने चलाई मुहिम
-हर रविवार एकत्रित की जाएंगी खंडित मूर्तियां
होशियारपुर , 31 अगस्त (आदेश ): देवी देवताओं की मूर्तियां हमारे लिए पूजनीय है, इनके खंडित होने के उपरांत उनको खुले में फैंकना उनका सबसे बड़ा अनादर है, इसलिए राष्ट्रीय युवा वाहिनी जिला होशियारपुर की टीम ने खंडित मूर्तियों को उठाने के लिए एक मुहिम की शुरुआत जिला प्रधान अश्वनी छोटा के नेतृत्व में की गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष अश्विनी शर्मा (छोटा) ने बताया कि राष्ट्रीय युवा वाहिनी की टीम हर सप्ताह रविवार को खंडित मुर्तियों को उठाने का कार्य करेगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह खंडित मूर्तियों को ऐसे खुले में फैंकने की बजाए उनसे सम्पर्क करें, अगर सम्पर्क ना किया हो सके तो शहर के किसी भी मंदिर में पहुंचा दिए जाएं हम वहां से उन मूर्तियों को उठा लेंगे। उन्होंने बताया कि हम इन मूर्तियों को एकत्रित करके हवन यज्ञ करके मूर्तियों व फोटोज को अग्निभेंट करके उस राख को जल प्रवाह किया जाएगा।

शिवरात्रि उत्सव कमेटी के प्रधान हरीश खोसला व कृष्ण गोपाल आनंद, भारत भूषण वर्मा ने राष्ट्रीय युवा वाहिनी द्वारा चलाई गई इस मुहिम की सराहना की तथा आश्वासन दिलाया कि जो भी उनकी सेवा लगाई जाएगी वह उसके लिए हमेशा तैयार रहेंगे। इस अवसर पर उपप्रधान असीम कपूर, उपप्रधान राहुल बग्गा,महासचिव राजेश वर्मा, महा सचिव सुखवीर सिंह, जिला मीडिया कुमार साहिल वधवा, सचिव  अंकित शर्मा, प्रचार मंत्री चरणजीत सेठी, शिव कुमार कोषाध्यक्ष, विशाल कुमार ऐरी जिला कार्यकारणी सदस्य, नरेन्द्र सूरी जिला सदस्यता प्रभारी, अनमोल जैन जिला संगठन मंत्री, जिला संह संगठन मंत्री विकास कुमार शर्मा, सोनू जैन जिला सदस्यता प्रभारी व विकास शर्मा जिला कार्यकारणी सदस्य, डा. गुरमीत सिंह डगाणा कलां प्रधान, भरत अग्निहोत्री नसराला का प्रधान व वरूण शर्मा माऊट कलोनी का प्रधान आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply