श्री अद्वैत स्वरूप संन्यास आश्रम में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित

सुजानपुर 20 सितंबर(राजिंदर सिंह राजन / अविनाश) : श्री अद्वैत स्वरूप सन्यास आश्रम खदावर में सक्रांति के उपलक्ष में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन स्वामी दिनेशा नंद जी महाराज की अध्यक्षता में किया गया इस मौके पर सुबह सुंदरकांड का पाठ करवाया गया पाठ की समाप्ति के बाद हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।इसके बाद गुरु महाराज जी की आरती की गई आरती के पश्चात महिला मंडल की ओर से संकीर्तन किया गया इस मौके पर स्वामी दिनेशा नंद महाराज ने संगत को अपने प्रवचनों की अमृत वर्षा से निहाल किया उन्होंने कहा कि करोना महामारी से बचने के लिए हम सबको सरकार का सहयोग देना चाहिए उन्होंने कहा कि इसके लिए जरूरी है कि हम सामाजिक दूरी बनाकर रखे मास्क का प्रयोग करें साबुन से बार-बार हाथ धोएं उन्होंने कहा कि इसमें हम सब का कर्तव्य है कि दूसरों को भी जागरूक करें इस अवसर पर वातावरण संरक्षण के लिए आश्रम में पौधारोपण किया गया जिसमें विभिन्न प्रजातियों के फलदार पौधे लगाए गए उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण बहुत जरूरी है इसलिए यह हम सब को चाहिए कि हम हर वर्ष कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं तथा पौधे को वृक्ष के रूप में विकसित होने तक उसका संरक्षण करें इस अवसर पर ठाकुर प्रताप सिंह, मास्टर ओमप्रकाश,भूपेंद्र सिंह,चेतराम,प्रेम सिंह,हरि सिंह,सुजल शर्मा ,आदित्य कुमार,पूनम,रानी,सुरेखा,सृष्टा देवी, सोमा देवी आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply