वन विभाग द्वारा सिंचाई विभाग के साथ मिलकर अवैध कब्जे हटाए

सुजानपुर 10 अक्टूबर(राजिंदर सिंह राजन /अविनाश) : वन विभाग द्वारा सिंचाई विभाग के साथ मिलकर कुछ गुज्जरो द्वारा गांव फिरोजपुर कला के पास किए गए अवैध कब्जों को हटाया गया इस संबंधी जानकारी देते हुए वन विभाग के गार्ड दयाराम ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव फिरोजपुर कला के पास सलामपुर फीडर के पास कुछ गुज्जर अवैध रूप में सरकारी जमीन पर कब्जे किए जा रहे हैं जिस पर वन मंडल अफसर संजीव तिवारी के निर्देशानुसार आज वन विभाग द्वारा सिंचाई विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलकर इन अवैध कब्जों को हटाया गया है उन्होंने कहा कि जो भी लोग सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करेंगे उन्हें किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इस अवसर पर सिंचाई विभाग के कर्मचारी भी शामिल थे ।

Related posts

Leave a Reply