राज्य उप्प्रमुख रणजीत राणा की अध्यक्षता में शिवसेना जिला कार्यकारिणी का पुनर्गठन

होशियारपुर (आदेश ) शिवसेना बालठाकरे की बैठक स्थानीय कार्यालय कमेटी बजार में राज्य उप्प्रमुख रणजीत राणा की अध्यक्षता में संपन्न हुई .
जिसमें शिवसेना जिला कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया. इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी में जिला प्रमुख शशी डोगरा , सिनियर उपाध्यक्ष अशोक पठानियां, शम्मी शर्मा व संजीव सूद को जिला उपाध्यक्ष, ओमप्रकाश को जिला संगठन सचिव, संतोष गुप्ता को जिला महासचिव , दीपक सैणी को जिला सचिव, प्रदीप सिंह लाडी को जिला संयुक्त सचिव , गुरचरण सिंह सोनू को जिला प्रचार प्रसार सचिव और नरिन्द्र बाघा व विनोद वर्मा को शापकीपर ऐसोसेशियन का प्रधान नियुक्त किया गया इस अवसर पर सोमराज बाजवा को शहरी प्रमुख , हर्ष सूद को
 
युवा सेना में शहरी प्रमुख और महिला विंग से संतोष कुमारी , गुरमीत कौर , कुलविंदर कौर , मीना रानी , वीना रानी , आशा देवी , को जिला कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया और राजरानी को शहरी प्रभारी व कुलविंदर कौर को शहरी प्रमुख नियुक्त किया गया इस अवसर पर मनजीत कौर को हल्का चब्बेआल का प्रमुख व बलवीर कौर को कस्बा हरियाणा का प्रभारी , प्रीति शर्मा , नरिन्द्र कौर, सुनीता रानी ‌, शीतल कौर , रजनी , राज को पिपलांवाला से और बलजीत कौर को गांव नारू नंगल से , मन्जू को भीलोवाल से ,कुलबिन्दर कौर को हल्का शामचौरासी से प्रधान नियुक्त किया गया इस अवसर पर रणजीत राणा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिवसेना कार्यकर्ता प्रदेश स्तर पर शिवसेना को राजनीतिक रुप सशक्त करने के लिए से हर घर हर गांव तक पहुंचने का कार्य करें इस अवसर पर संदीप सूद ओंकार सिंह , सूरज भाटीया , अजय , पवन रत्न , गांधी , हैप्पी , पप्पू राम के साथ समस्त शिवसेनिक मौजूद थे        
 
 
 

Related posts

Leave a Reply