सेवानविृत अध्यापक अश्वनी कुमार ने 90 % से अधिक अंक प्राप्त करने वाले दो विधार्थियों को 51-51 सौ की राशि देकर किया सम्मानित

(सेवानिवृत अध्यापक अश्वनी शर्मा विधार्थियों को राशि देकर सम्मानित करते हुए साथ साथ में प्रिसीपल शशिकांत विज)

गढ़शंकर(अशवनी सहिजपाल) सरकारी सीनियर सैकंडरी स्कूल बीनेवाल में आयोजित समागम में सेवानिवृत साइंस अध्यापक अश्वनी शर्मा दुारा दसवीं व बारहवीं के नब्बे प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले दसवीं के विधार्थी जीवन राणा पुत्र कुलवीर सिंह निवासी बीनेवाल तथा बारहवीं की छात्रा गुरप्रीत कौर पुत्री बलदेव सिंह निवासी गढ़ीमानसोवाल को 51 सौ 51 सौ रूपए देकर सम्मानित किए।

इस समय साइंस अध्यापक पवन शर्मा ने कहा कि सेवानिवृत अध्यापक अश्वनी शर्मा नौकरी दौरान व उसके बाद अव सेवानिविृति के बाद भी लगातार पढ़ाई को प्रोत्साहित करने के लिए विधार्थियों को अलग अलग तरीके सम्मानित करते रहे है। इस समय प्रिसीपल प्रिंसीपल शशिकांत विज, त्रिलोचन सिंह, सुरिंद्र शर्मा, सुधीर राणा, सोहन लाल व रजिंद्र सिंह मौजूद थे

Related posts

Leave a Reply