LATEST NEWS: तलवाड़ा के नौजवान रोहित उम्र 27 साल की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, डैम रोड को जाम click here::

तलवाड़ा( शुशंक)  तलवाड़ा से डैम  को जाने बाली सड़क पर नगर मोड़ के पास किसी अज्ञात वाहन  द्वारा कार पी सी डब्लू – 24 को साइड मारने से  नौजवान  की मृत्यु  हो गई है।

नौजवान की  पहचान जीवन कुमार उर्फ़ रोहित उम्र 27 साल पुत्र हरिंदर सिंह निवासी  मोहल्ला दोसड़का थाना तलवाड़ा के रूप में हुई है।

इस सबंध में जानकरी देते हुए जाँच अधिकारी एएसआई बरिंदर सिंह ने बताया कि मृतक जीवन कुमार के भाई नीतीश ने बताया कि उसका  भाई कल रात्रि 9  बजे के करीब  जब जिम से वापिस घर आ रहा था तो उसकी गाड़ी को किसी अज्ञात वाहन ने साइड मार दी, जिसके कारण  उसकी मौत हो गई।

जिसके तहत तलवाड़ा पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ आई पी सी की धारा 279 ,304 ए और 427 के तहत मामला दर्ज करके करवाई शुरू कर दी है। बी बी एम बी अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया है।   

परिजनों द्वारा शव  बाहन को डैम  रोड नगर मोड़ पर खड़ी कर रोड को जाम किया गया परिजनों द्वारा प्रशासन के  रोष प्रगट किया गया और नारे बाजी  की गई चार घंटे जाम  के बाद पंजाब पुलिस के डी  एस  पी  मुनीश शर्मा द्वारा परिजनों को आश्वाशन दिया गया। 

 उन्होंने कहा  कि पुलिस की तरफ से जी टी रोड पर सी सी टी वी फुटेज देखी जा रही है और जितने जी टी रोड पर सी टी वी  कैमरे लगे हुए है उनकी बी फुटेज देखे जायेगे और  जल्द ही कार को साइड मारने वाली गाड़ी का पता लगा लिया जाएगा।पुलिस के आश्वाशन के बाद परिजनों द्वारा मृतक का संस्कार कर दिया गया 

Related posts

Leave a Reply