LATEST NEWS: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉक्टर मोहन भागवत के आवाहन पर प्रकृति वंदन का कार्यक्रम,पठानकोट पंजाब में दूसरे स्थान पर आया

पठानकोट पंजाब में दूसरे स्थान पर आया
पठानकोट (राजन ब्यूरो, अविनाश )
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉक्टर मोहन भागवत के आवाहन पर प्रकृति वंदन का कार्यक्रम आयोजित हुआ।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबंधित सभी संगठनों व आमजन ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। इस कार्यक्रम में जिला पठानकोट पंजाब में दूसरे स्थान पर आया।

सभी परिवारों ने प्रकृति का  वंदन करते हुए पेड़ों की अपने घर में लगी तुलसी की पूजा कर प्रकृति को नमन किया।


यह प्रकृति है जिसके कारण हम सब अपना जीवन ठीक ढंग से गुजार रहे है. प्रकृति  से छेड़छाड़ के भयंकर परिणाम हम सब देख चुके हैं. कहीं बाढ़ कहीं पोलूशन कहीं रेगिस्तान के रूप में हम इसका परिणाम देख चुके है.


प्रकृति से जितना प्रेम किया जाएगा जितना हम पेड़ पौधे काटने के बजाय लगाएंगे उतना ही हमारा जीवन आसान होगा।


हमें ऑक्सीजन प्रचुर मात्रा में मिलेगी जिसके बिना जीवन असंभव है. बाढ़ की रोकथाम में भी पेड़ों का बहुत अधिक महत्व है.




सभी आमजन इसकी महत्ता को समझे इस कार्यक्रम को भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय शर्मा, पूर्व कैबिनेट मंत्री पंजाब मास्टर मोहन लाल, पूर्व विधायक सीमा देवी, पूर्व मेयर अनिल वासुदेवा, जिला प्रेस सचिव प्रदीप रैना, अरुण महाजन, देहाती मंडल प्रधान नरेंद्र सिंह पम्मी और बहुत सारे   असंख्य  कार्यकर्ताओं ने अपने परिवारों के साथ प्रकृति बंदन किया।

Related posts

Leave a Reply