सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अंबाला जट्टां का 12 वीं का नतीजा शतप्रतिशत रहा


गढ़दीवाला 22 जुुुलाई (चौधरी / योगेश गुप्ता) :सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अंबाला जट्टां का बारवीं का नतीजा शतप्रतिशत रहा है। जिसमें जसमीत सिंह ने 4 14 अंक हासिल करके स्कूल में पहला स्थान, गगनप्रीत ने 386 अंक,जसदीप कौर 363 तथा भूपिंदर सिंह ने 362 अंक प्राप्त करके कमशः दूसरा व तीसरा तथा चौथा स्थान हासिल किया है। जहां उल्लेखनीय है कि यह चारों विद्यार्थी खिलाडी हैं जो पिछले कई वर्षो से जिला होशियारपुर की तरफ से स्टेट स्तर तक खेलते आ रहे हैं।

जसप्रीत, गगनदीप तथा भूपिंदर ने टेबल टेनिस तथा जसदीप कौर ने रस्साकशी में जिला होशियारपुर की प्रतिनिधता की है। यह चारों विद्यार्थी एन सी सी में ए सर्टीफिकेट भी प्राप्त कर चुके हैं। जसप्रीत, गगनप्रीत तथा भूपिंदर एन एस एस में नैशनल स्तर के कैंप भी लगाकर सरकारी सीनियर सैकैंडरी स्कूल अंबाला जट्टां का नाम रौशन कर चुके हैं। स्कूल तथा स्कूल मैनेजमेंट कमेटी द्वारा इन विद्यार्थियों तथा बारवीं कक्षा में से पास हुए समूह विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। 

Related posts

Leave a Reply