बड़ी ख़बर: होशियारपुर की थाना सदर पुलिस ने बलात्कार के आरोपी को पकड़ा READ MORE::

होशियारपुर की थाना सदर पुलिस ने बलात्कार के आरोपी को पकड़ा
होशियारपुर (आदेश )
एसएसपी नवजोत सिंह माहल होशियारपुर के दिशा निर्देशों के तहत डीएसपी सिटी जगदीश राज अत्री की रहनुमाई में अपराधी तत्वों के खिलाफ चलाई मुहिम के तहत बलजीत सिंह इंस्पेक्टर थाना सदर की अगुवाई में एएसआई गुरमेल सिंह ने बलात्कार के आरोपी सुखविंदर सिंह उर्फ काकी निवासी छावनी कला को गिरफ्तार कर लिया है.

गौरतलब है कि 1 /6 / 2020 को बलात्कार के आरोप में सुखविंदर भागा हुआ था। इस सम्बन्ध में बलविंदर कौर पत्नी संदीप कुमार निवासी छावनी कलां ने पुलिस को जानकारी दी थी कि 31 /05 /2020 की रात करीब 12:00 बजे वह अपने घर पर अकेली थी और उक्त आरोपी समेत सुखविंदर उर्फ सूखा दीवार फांद कर उसके घर के अंदर घुस आए और उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया और उक्त दोषी ने उसके मोबाइल पर वीडियो भी बनाई।
बलजीत सिंह इंस्पेक्टर थाना सदर की अगुवाई में एएसआई गुरमेल सिंह ने बलात्कार के आरोपी सुखविंदर सिंह उर्फ काकी निवासी छावनी कला को गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है.

Related posts

Leave a Reply