सनातन धर्म सभा ने जारी किया नए साल का कलंडर

जुगियाल (पठानकोट) : केके हैप्पी 1 जनवरी 
 
 शाहपुरकंडी टाउन शिप मे एसई हैड क्वाटर नरेश महाजन साथ मे राजेंद्र शर्मा, लखविंदर सिंह, महावीर शर्मा एवं सनातन धर्म सभा के सदस्य कलंडर जारी करते हुये। 
 
    श्री सनातन धर्म सभा शाहपुर कंडी टाउन शिप की एक बैठक सभा के अध्यक्ष सुधीर गुप्ता की अध्यक्षता मे शाहपुर कंडी टाउन शिप मे हुई जिस मे वर्ष 2021 का कलंडर जारी किया गया। इस मौके पर सभा के सचिव राजेंद्र शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सभा द्वारा नव वर्ष का 32वां कलंडर जारी किया गया है जिस मे हिंदू रीती रिवाज के हिसाब से संक्रान्ति, पूर्णिमा व्रत, एकादशी, अमावस और सनातन धर्म सभा द्वारा आयोजित किये जाने वाले सारे पर्व की तिथियों के बारे मे जानकारी दी गई है।
 
इस मौके पर सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष रोशन लाल मित्तल ने सभी सभा के सदस्यों और कालौनी क्षेत्र के वासियों को नव वर्ष करी बधाई दी और मंगल काना की। इस मौके पर सभा के वाईस चेयरमैन मनोहर लाल कालरा, वर्षिठ उपाध्यक्ष जतिंद्र अरोड़ा, शिव प्रकाश, उपाध्यक्ष कमल हैप्पी,  सुशील कुमार, महावीर शर्मा, प्रीतम सिंह, अशोक कुमार, कपूर, विजय गुलेरिआ, सुनील मुझाल, मनोज शर्मा, मुकेश शर्मा, सुरेश कुमार, आशू, सुरेश शर्मा, बलोरिआ, दिनेश शर्मा के इलावा अन्य मौजूद थे।

Related posts

Leave a Reply