सनातन धर्म सभा ने मनाई धूमधाम से श्री कृष्ण अष्ठमी

(प्रशाहपुर कंडी टाउन शिप के लक्ष्मी नारायण मंदिर का मनमोहक दृष्य)

प्रशासन के पूरे दिश निर्देश के अनुसार मनाया गया जन्म दिवस

एसएसपी सहित अन्य प्रशासनिक  अधिकारियों ने प्रगट किया संतोष

रात्रि आठ बजे तक ही हुए भगवान श्री कृष्ण के दर्शन 

संवाददाता सहयोगी जुगियाल / पठानकोट (क्रिश कुमार हैप्पी) : जिला पठानकोट के सिद्ध पीठ श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर शाहपुर कंडी टाउन शिप मे श्री सनातन धर्म सभा की ओर से सभा के अध्यक्ष सुधीर गुप्ता की अध्यक्षता मे श्री कृष्ण जन्म अष्ठमी  बड़ी धूमधाम से मनाई गई। जिस की जानकारी देते हुये सभा के सचिव राजेंद्र शर्मा ने बताया कि धार्मिक रीती के अनुसार मंगलवार को ही श्री कृष्ण जन्म बनता है और बुधवार को जन्म के उपरांत महोत्सव मनाया जाता है। उन्होने बताया कि  कोरोना महामारी के चलते हुये प्रशासन की हिदायतों अनुसार मंदिर परीसर और मंदिर के बाहर भी पूरी समाजिक दूरी सहित हर व्यक्ति को सैनीटाईज कर मंदिर के भीतर जाने की इजाजत दी गई।

(सामाजिक दूरी को बरकरार रख दर्शन करते हुये श्रद्धालु)

 इस के इलावा मंदिर सुबह आठ बजे से रात्री आठ बजे तक ही खुला। पिछले समय को देखते हुये इस बार कोरोना के चलते लोग घरों से कम ही बाहर आये तथा सनातन धर्म सभा की ओर से पूरे क्षेत्र मे आनलाईन जन्म अष्ठमी के उपलक्ष्य मे भगवान श्री कृष्ण के दर्शन करवाए।

(मंदिर में जाने से पहले बाल गोपाल बने बालक का तापमान देखते हुये सेवादाार)

इस मौके पर जिला पठानकोट के एसएसपी, डीएसपी धार, डीएसपी डी पठानकोट और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने मंदिर परीसर का दौरा कर सभा द्वारा किये गये इंतजाम की सराहना करते हुये संतोष जताया। इस मौके पर सभा के वाईस चेयरमैन मनोहर लाल कालरा, अध्यक्ष सुधीर गुप्ता, वरिष्ठ उपा अध्यक्ष जतिदर आरोड़ा, शिव प्रकाश, सचिव राजेंद्र शर्मा, उपाअध्यक्ष केके हैप्पी, अशोक कुमार, कोषाध्यक्ष महावीर शर्मा, सोहन सिंह, सुशील कुमार, पवन बाबा, मेजर सिंह, सोम राज, विशाल, ओम प्रकाश, शभू नाथ मिशरा, सुखदेव कुमार, रीता शर्मा, पिंकी शर्मा, वीना कालरा, पूनम मिशरा सहित अन्य मौजूद थे। 

Related posts

Leave a Reply