एस डी एम् दसूहा ने बाढ प्रभावित गांवों का किया दौरा

दसूहा 23 जुलाई (चौधरी) : आज एस डी एम दसूहा रणदीप सिंह हीर ने बाढ से बचाव के लिए नियुक्त किए गए सैक्टर आफिसरों के साथ बैठक कर अलग अलग स्कूलों मे केंंद्र स्थापित किए गए।फ्लड सैंट्रो का दौरा कर सैक्टरअधिकारीगण को जरूरी हिदायतें जारी की गई ।उन्होंने गांव टेरकियाणा, बुद्धोबरकत,मेवा मयाणी,गम्भोवाल,मियाणी,रडा तथा टाहली इत्यादि गांवों का दौरा कर धुस्सी बांध तथा पवित्र बेईं का भी जायजा लिया ।

इस मौके सैक्टर अधिकारीगण को बाढ की स्थिति में हर तरह की तैयारी रखने का आदेश भी जारी किया ।इसके अलावा उन्होंने ड्रेनेज विभाग द्वारा किए जा रहे कामों का भी निरीक्षण किया।इस मौके उनके साथ एस डी ओ ड्रेनेज सुखविंदर सिंह, नायब तहसीलदार ओंकार सिंह तथा अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी भी उपस्थित थे ।

Related posts

Leave a Reply