गांव कुलियां में होशियारपुर वालीबॉल लीग (तीसरे टूर्नामेंट) का दूसरा दिन

(खिलाडिय़ों के साथ संयुक्त चित्र खिंचवाते मुख्य अतिथि एडवोकेट पी एस धुम्मन,एडवोकेट राम सरूप व अन्य)

दूसरे राउंड में कुलियां बी ने नंगल जलाल को हराया 

गढ़दीवाला 10 अक्टूबर (चौधरी) : गढदीवाला के गांव कुलियां में होशियारपुर वालीबॉल लीग टूर्नामेंट संयोजक एडवोकेट राम सरूप अब्बी की अध्यक्षता में समूह गांव निवासियों तथा एन आर आई भाइयों के सहयोग से बडी धूमधाम से करवाया जा रहा है। टूर्नामेंट के दूसरे दिन में जिला एसोसिएशन वार के पूर्व अध्यक्ष पी एस घुम्मन,एडवोकेट मानक,एडवोकेट राजिंदर शर्मा,एडवोकेट एस एस मान, एडवोकेट चठियाल, सरपंच बलाला अवतार सिंह तथा समूह पंचायत मैंबर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

इस मौके पर जिला एसोसिएशन वार के पूर्व अध्यक्ष पी एस घुम्मन तथा अन्यों ने संयुक्त तौर पर टूर्नामेंट कमेटी को बधाई देते हुए कहा कि गांव स्तर पर ऐसे बडे टूर्नामेंट का आयोजन करना बडे गर्व की बात है। ऐसे टूर्नामेंट नौजवानों को नई दिशा प्रदान करेंगे।टूर्नामेंट के दूसरे दिन अगले राउंड के लीग मैच में कुलियां बी की टीम ने नंगल जलाल, नंगल घोडेवाहा ने पिपलांवाला, खखां की टीम ने गोबिंदपुर खुन खुन की टीम को हराया। इस मौके एडवोकेट राम सरूप अब्बी, बेअंत सिंह नंगल खुंगा, दलजीत धालीवाल कंधाला जट्टां धर्मेंद्र खिंदरी, अमरीक सिंह, प्रिंस राजा कलां, दीपा सरहाला, अशोक कुमार, सोनू बुट्टर, जगदीश बहादुर सिंह, मनदीप कुमार, लखवीर सिंह लकखी, राहुल कुमार, दलजीत सिंह, गौरव सहित भारी संख्या में खिलाडी व लोग उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply