कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में ब्लॉक स्तरीय तंबाकू दिवस पर सेमिनार आयोजित

घरोटा में एस एमओ डॉक्टर बिंदु गुप्ता  सेमिनार को संबोधित करते हुए


घरोटा 3 नवंबर (शम्मी महाजन) : कम्युनिटी हेल्थ सेंटर घरोटा में तंबाकू दिवस के उपलक्ष पर ब्लॉक स्तरीय सेमिनार का आयोजन सीनियर मेडिकल अफसर डॉ बिन्दु गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित हुआ। जिसमें मेडिकल स्टाफ के अतिरिक्त फील्ड कर्मचारियों तथा लोगों ने भाग लिया। इस मौके वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ बिन्दु गुप्ता ने पंजाब सरकार तथा सेहत महकमे की ओर से चलाए तंबाकू विरोधी अभियान पर चर्चा की। उन्होंने इसके लक्ष्य,महत्व पर चर्चा की। 

इस मौके एस एमओ डॉ बिन्दु गुप्ता ने तंबाकू सेवन से होने वाले रोगों पर प्रकाश डालने के अतिरिक्त जनतक स्थानों पर तबाकू उत्पाद का सेवन को कानूनी जुर्म करार दिया।  उन्होंने कहा यदि कोई व्यक्ति बिना लाइसेंस तंबाकू उत्पाद बेचता काबू आ गया उस खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एस एमओ डॉक्टर बिंदु ने  समाजके सभी वर्गों  और धार्मिक संस्थाओं के अतिरिक्त पंचायतों को भी अपील की कि वे इस अभियान में लगे जिससे क्षेत्र को तंबाकू मुक्त बनाया जा सके। इस मौके पर बच्चों के माहिर डाक्टर संदीप कुमार मेडिकल ऑफिसर डॉ रोहित महाजन डॉक्टर शैलजा डॉक्टर सीमा समेत अन्य उपस्थित थे
 

Related posts

Leave a Reply