अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन पर सीनियर सिटीजनस वेल्फेयर एसोसिएशन दसूहा ने मनाई खुशी

दसूहा 5 अगस्त (चौधरी) : सीनियर सिटीजनस वेल्फेयर एसोसिएशन दसूहा और मान्यवर व्यक्तियों द्वारा बलगन चौक में राम मंदिर निर्माण के शुभ दिन पर खुशी जताते हुए पांडव सरोवर मंदिर के पुजारी पंडित तरदीप मिश्रा द्वारा भगवान श्री राम जी की पूजा चौ. कुमार सैनी से करवाई गई और 501 लड्डुओं का प्रसाद बांटा गया। इस मौके पर सैनी ने कहा कि यह अवसर 492 वर्ष के बाद,78 वर्ष के संघर्ष,25 पीढियों और 4 लाख लोगों की कुर्बानी के बाद नसीब हुआ है। इस अवसर पर विश्व शांति की प्रार्थना की गई। इस मौके पर औरों के अलावा सतीश कालिया,रमेश शर्मा,पूर्व प्रधान ब्राह्मण सभा, जगजीत सिंह बलगन,कर्नल जोगिंदर लाल शर्मा, प्रेम शर्मा, नथा राम, भोला शर्मा और सज्जन भी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply