अब तेजी से अधयापकों को अपनी चपेट में लेने लगा कोरोना वायरस, जालंधर में 7 अधियापक क्रोना पॉजिटिव निकले , 76 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई तथा एक ने दम तोड़ दिया

जालंधर : कोरोना वायरस ने पंजाब में अपना फिर से कहर बरपाना शुरू कर दिया है और 7 अधियापक क्रोना पॉजिटिव पाए गए हैं 

आज बुधवार को 76 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई तथा एक और उपचाराधीन रोगी ने दम तोड़ दिया।

 जिले के पॉजिटिव आने वाले रोगियों में सेंट फ्रांसिस कॉन्वेंट स्कूल की 4, भार्गव कैंप  के सरकारी स्कूल की एक, गाखला  के सैक्रेड हार्ट कानवैंट की 1 तथा स्टेट पब्लिक स्कूल शाहकोट की 1 टीचर शामिल हैं जबकि बाकी के रोगियों में से कुछ जालंधर हाइट्स, माल रोड, लाजपत नगर, सूर्य एनक्लेव, दिलबाग नगर, संजय गांधी नगर, अली मोहल्ला,  इत्यादि क्षेत्रों के रहने वाले हैं।

Related posts

Leave a Reply