सेवा भारती गुरदासपुर ने गांव लित्तर में किया पौधारोपण


गुरदासपुर 23 अगस्त ( अशवनी ) : हरियावल पंजाब के अंतर्गत रविवार को सेवा भारती गुरदासपुर ने गांव लित्तर में पौधा रोपण किया। जिसका शुभारंभ नरेंद्र, प्रदीप बहल व रणदीप गुप्ता के नेतृत्व में किया गया। अलग अलग प्रकार के 30 फूलदार, फलदार व छायादार पौधे रोपित किए गए। इस दौरान सेवा भारती के प्रधान अजयपुरी ने पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने पर जोर दिया। इस दौरान संस्था के अशोक महाजन,दलबीर सिंह,रजनीश महाजन,सतीश महाजन,अशोक गुलेरी,संदीप शर्मा,भानु पूरी व अत्तरी महाजन ने अपने अपने हाथों से एक एक पौधा लगाकर पौधारोपण में सहयोग दिया और इन्हें पालने का प्रण भी लिया।

Related posts

Leave a Reply