LATEST: श्री राम लीला कमेटी (रजि), होशियारपुर द्वारा दशहरा महोत्सव के उपलक्ष में श्री राम लीला का शुभारंभ

दशहरा उत्सव का ब्रह्मा जी की झाकी के साथ सुभारंभ

श्री राम लीला कमेटी (रजि), होशियारपुर द्वारा दशहरा महोत्सव के उपलक्ष में श्री राम लीला का शुभारंभ   
   होशियारपुर :
सृष्टि के रचयिता ब्रह्मा जी की झांकी के साथ किया गया, यह झांकी सनातन धर्म सभा स्कूल, कनक मंडी से शुरू होकर, बाज़ारो से होती हुई श्री राम लीला मैदान में श्री  बड़े हनुमान जी के मन्दिर में  पहुंची ।  स्वामी मोहनानंद स कीर्तन मंडल द्वारा  प्रभु श्री राम जी का  गुणगान किया गया ।   इस अवसर पर श्री रामलीला कमेटी के सभी पदाधिकारी व राम भगत उपस्थित थे। कोविद19 के चलते  सरकार द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों का विशेष पालन किया गया, सभी लोग मास्क लगा के आये तथा सैनिटाइजर का विशेष प्रबंध था।

इस अवसर पर  श्री रामलीला कमेटी के प्रधान  शिव सूद ने सभी आने वाले राम भक्तो से अपील की के सामाजिक दूरी बनाए रखें तथा मास्क लगा कर ही आये, तथा उन्होंने यह बी बताया के इस बार प्रभु  श्री राम जी की बारात की शोभा यात्रा, बनवास यात्रा,  श्री राम राज्य अभिषेक शोभा यात्रा नही निकाली जायेगी
उन्होंने शहर निवासियों से दशहरा महोत्सव में अपना पूरा सहयोग करने की अपील की।
 इस अवसर श्री रामलीला कमेटी के प्रधान  शिव सूद, आर पी धीर, गोपी चंद कपूर, प्रदीप हांडा, डॉ बिंदुसार शुक्ला ,राकेश सूरी, शिव जैन ,अशोक सोढ़ी ,सुभाष गुप्ता, राजिन्दर कुमार मौदगिल, दविन्दर नाथ बिंदा, तरसेम मौदगिल, शमी वालिया, केवल कृष्ण हांडा, अजय जैन, मनोहर लाल जैरथ, कपिल हांडा, कृष्ण गोपाल आनंद, भारत भूषण बर्मा, संदीप सैनी, पवन शर्मा, छोटा अश्वनी, अश्वनी गेंद, वरुण कैंथ, सुभांकर शर्मा, नील मोदगिल, गौरव शर्मा  व श्री   राम सेवक सभा के सभी सदस्य उपस्थित थे

Related posts

Leave a Reply