ब्लॉक स्तरीय कविता उच्चारण मुकाबले में शहीद मक्खन सिंह स्कूल की डोली ने प्राप्त किया पहला स्थान 

ब्लॉक स्तरीय कविता उच्चारण मुकाबले में शहीद मक्खन सिंह स्कूल की डोली ने प्राप्त किया पहला स्थान 
पठानकोट (राजन ब्यूरो)
पंजाब सरकार की तरफ से श्री गुरु तेग़ बहादुर जी के 400 साला प्रकाश पर्व को समर्पित समागमों की लड़ी में स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से शिक्षा मंत्री विजै इंद्र सिंगला के नेतृत्व और सचिव स्कूल शिक्षा कृष्ण कुमार की देख -रेख में चल रही ऑनलाइन कविता उच्चारण प्रतियोगिता के ब्लॉक स्तर की प्रतियोगिता के नतीजे की घोषणा कर दी गई है। जिसमें शहीद मक्खन सिंह सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल पठानकोट सातवीं कक्षा की छात्रा डोली ने पठानकोट- 3 ब्लॉक में प्रथम स्थान हासिल करके स्कूल  का नाम रोशन किया है l
 प्रिंसिपल मीनम शिखा ने बताया कि  अब डोली जिला स्तरीय कविता उच्चारण मुकाबले में भाग  लेगी l उन्होंने बताया कि छात्रा की  सफलता के लिए उसके क्लास इंचार्ज और गाइड अध्यापक आशा महाजन का काफी योगदान है  l इस अवसर पर उन्होंने छात्रा ,उसके अभिभावकों और स्टाफ को बधाई दी lआज प्रिंसिपल और स्कूल स्टाफ की ओर से डोली को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया  l  इस अवसर पर रोशना ,बृजराज और रोहित आदि अध्यापक उपस्थित थेl

Related posts

Leave a Reply