नवरात्रों के पर्व पर मां चिंतापूर्णी के दरबार में लंगर इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते स्थगित :शक्ति मंडल सोसायटी

(श्रीमहिषासुरमर्दिनी देवी मंदिर गढ़दीवाला में हवन यज्ञ करते सोसायटी सदस्य)

शक्ति मंडल सोसायटी द्वारा हवन यज्ञ कर भ्रमभोज करवाया

गढ़दीवाला 26 जुलाई ( चौधरी / योगेश गुप्ता) : शक्ति मंडल सोसायटी रजि गढ़दीवाला द्वारा हवन यज्ञ कर भ्रमभोज करवाया गया।प्रत्येक वर्ष माता के नवरात्रों के संबंध में लगाए जाने वाले मां चिंतपूर्णी के दरबार में लंगर इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते स्थगित किए गए है, इसीलिए जो झंडा रस्म माता चिंतपूर्णी के दरबार में झंडे चढ़ाए जाते थे। उसे आज श्रीमहिषासुरमर्दिनी देवी मंदिर गढ़दीवाला में शहर की छोटी सी परिक्रमा कर माता के श्रीचरणों में अर्पित किया गया है।सोमवार झंडे की रस्म अदा की जाएगी।इस मौके सबसे पहले पंडित सुदेश शर्मा द्वारा पूरे विधिविधान के साथ हवन यज्ञ किया गया।इस मौके पर कंजक पूजन कर ब्राह्मणों को भ्रमभोज करवाया गया।इस मौके शक्ति मंडल सोसायटी के सभी सदस्य सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए उपस्थित थे ।

Related posts

Leave a Reply