मुकेरिया में अवैध वह नजाज शराब की खुली ब्रांचे जल्द करवाई जाए बंद नहीं तो होगा कड़ा संघर्ष : बंटी जोगी

मुकेरिया में अवैध वह नजाज शराब की खुली ब्रांचे जल्द करवाई जाए बंद नहीं तो होगा कड़ा संघर्ष बंटी जोगी
5 दिन में अगर नहीं हुई सभी अवैध ब्रांचे बंद तो शिव हिंद की और से होगा पुतला फूंक प्रदर्शन
मुकेरिया (कुलविंदर हैप्पी ) शिवसेना हिंद की ओर से आज प्रती निधि मंडल एस डी एम मुकेरिया को नजाईज शराब की ब्रांचो के संबंध में मिला उन्होंने शराब की ब्रांचो के बारे में बताते हुए कहा कि काला मंज रोड पर ब्रांच, बस सटैड के साहमने ब्रांच,कलगीधर चोंक ब्रांच, पटीयां के पास ब्रांच, मदीनपुर रोड पर ब्रांच,घसीट पुर ब्रांच, ओर भी कई प्रकार की ब्रांचो के बारे में जानकारी दी यह जानकारी ऊतर भारत प्रभारी बंटी जोगी के दिशा-निर्देश अनुसार,सीटी प्रधान रजिंदर कुमार बाऊ की अध्यक्षता में अवैध खुली शराब की ब्रांचो के संबंध में दी जिसमें शिवसेना हिंद के पंजाब प्रदेश सचिव संजीव कुमार डैनी वर्मा जिला प्रदान अमित कुमार बलु ने कहां की एक तरफ पंजाब सरकार पंजाब को नशा मुक्त करने की बात करती है और दूसरी ओर शराब तस्करों की ओर से शराब के ठेकों से ज्यादा हर गांव में शराब की ब्रांच खोली हुई है जिसमें ज्यादा सोचने वाली बात यह है यह शराब की ब्रांच वाले शराब को खाली बोतलों में भरकर बेचते हैं जो सरासर गलत है एक तरफ हर चीज में टैक्स लगाकर सरकार हम तक भेज रही है और दूसरी ओर यह लोग सरेआम आयकर विभाग या पंजाब सरकार को सरेआम चूना लगा रहे हैं रजिंदर कुमार बाऊ ने प्रशासन को 5 दिन की मोहलत दी है अगर मुकेरिया से यह अवैध शराब की ब्रांचे तुरंत बंद ना की तो मजबूरन हमें पंजाब सरकार एक्साइज विभाग का पुतला दहन करना पड़ेगा और अगर उसके बाद भी इन लोगों ने यह ब्रांच बंद ना की तो हम शिव सैनिकों को साथ लेकर अवैध शराब की ब्रांचो को तोड़ देंगे जिसकी जिम्मेवारी एक्साइज विभाग लोकल प्रशासन की होगी

Related posts

Leave a Reply