जिन लोगों की वजह से परिवारों के सदस्य मौत की नींद सो गए हैं उन पर प्रशासन 302 धारा का मुकदमा दर्ज करें- शिव सेना

जिन लोगों की वजह से परिवारों के सदस्य मौत की नींद सो गए हैं उन पर प्रशासन 302 धारा का मुकदमा दर्ज करें राष्ट्रीय प्रमुख अजय  सेठ
 
 
बटाला 2 अगस्त ( संजीव नैयर /अविनाश ) शिव सेना भारतीय की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बटाला में अंकित अग्रवाल पंजाब प्रमुख के निवास स्थान पर  हुई जिसमें विशेष रूप से पहुंचे राष्ट्रीय प्रमुख अजय सेठ और संगठन मंत्री डॉक्टर अमरीक  सिंह पत्रकारों से बातचीत करते हुए राष्ट्रीय प्रमुख अजय सेठ   पंजाब प्रमुख अंकित अग्रवाल ने कहा कि  जो लोग पुलिस द्वारा पकड़े गए हैं जिसमें बटाला की महिला दर्शना रानी    उर्फ फौजन  जंडियाला में रहने वाला मास्टरमाइंड गोविंदर बीर सिंह उसे गोविंदा  शामिल है प्रशासन  इनके  पीछे बड़ी-बड़ी मछलियां  काम कर रही हैं और किसकी शह पर यह सारा नेटवर्क चल रहा है यह एक गंभीर विषय है .
 
  जहरीली  शराब से जिन परिवारों की कीमती जानें गई हैं शिव सेना  भारतीय जो लोग किस  मौत का सामान बेच रहे थे  आज जिन परिवारों के लोग इस  जहरीली शराब का शिकार हुए हैं प्रशासन से यह मांग की जाती है कि जिन लोगों की वजह से परिवारों के सदस्य मौत की नींद सो गए हैं उन पर प्रशासन 302 का मुकदमा दर्ज करें और जिन परिवारों ने यह संताप झेला है पंजाब सरकार उन्हें 1 करोड की   राशि  मुआवजे के तौर पर देने का ऐलान करें और उनके परिवार को सरकारी नौकरी दे जिन घरों के चिराग इस जहरीली शराब से बुझ गए हैं उनका मुआवजा तो कोई भी नहीं दे सकता  जो इन परिवारों ने खोया है उनकी आत्मा की शांति के लिए शिवसेना भारती ऐसे चंद गद्दार जो पैसा कमाने के चक्कर में देश को और देश की युवा पीढ़ी को नशे की तरफ धकेल रहे हैं इन लोगों को सजा दिलवाई बिना सांस नहीं लेगी जो लोग इसमें दोषी पाए जाते हैं पंजाब सरकार उन पर 302 का मुकदमा दर्ज करें और इसकी उच्च स्तरीय जांच हो ताकि बाकी पंजाब के लोगों को इस  जहरीली शराब से बचा जा सके और जो लोग ऐसी शराब बेचने का धंधा कर रहे हैं आम जनता का फर्ज बनता है कि वह पुलिस प्रशासन को जानकारी देकर इस नशे के सौदागरों को बेनकाब करें

Related posts

Leave a Reply