जिला प्रधान शिव सेना बलजीत सिंह की अध्यक्षता में स्वर्गीय मुख्यमंत्री बेअंत सिंह को शिव सैनिकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की

मुकेरियां  (हैप्पी ): आज जत्थेदार केसर सिंह मार्ग में स्थित शिवसेना पंजाब के कार्यालय में जिला प्रधान शिव सेना पंजाब बलजीत सिंह की अध्यक्षता में एक श्रद्धांजलि समारोह किया गया जिसमें विशेष रूप से उत्तर भारत चेयरमैन हिमाचल प्रभारी सतीश महाजन पहुंचे उत्तर भारत उप प्रमुख शिव सेना पंजाब संजय मल्होत्रा भी उनके साथ पहुंचे स्वर्गीय मुख्यमंत्री बेअंत सिंह को शिव सैनिकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की और 2 मिनट का मौन रखकर उनको याद किया महाजन ने बताया कि श्री बेअंत सिंह जी का पंजाब से आतंकवाद खत्म करने में अहम किरदार था उन्होंने कभी भी आतंकवादियों के साथ कोई समझौता नहीं किया जो बात उनको नागवार गुजरी और श्री बेअंत सिंह जी को शहीद कर दिया गया उसके बाद जिला प्रधान बलजीत सिंह की अध्यक्षता में गुरवंत पंत सिंह पन्नू का पुतला फूंका गया गुरवंत सिंह पन्नू ने 31 अगस्त को पंजाब बंद की कॉल की थी जिसके विरोध में शिवसेना पंजाब में उस का पुतला फूंका महाजन ने कहा कि गुणवंत पंत सिंह पन्नू कौन सा सिख है जो गुरुओं की धरती पंजाब को दोबारा आग में झोंकना चाहता है विदेशों में रहकर पंजाब के नौजवानों को बरगला रहा है लेकिन पंजाब की जनता समझदार है पन्नू जैसे कई आए और कई गए लेकिन पंजाब की हिंदू सिख एकता पर आंच नहीं आई और ना ही कभी आएगी उन्होंने भारत सरकार और पंजाब सरकार इसे अपील की है की पन्नू को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर भारत लाया जाए इस पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाए और इस को फांसी दी जाए और जो जांच की जाए कि पंजाब में पन्नू के कौन से साथी हैं जो उसका साथ दे रहे हैं उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाए शिवसेना पंजाब यह मांग करती है इस मौके पर हरीश सिंह अभिषेक शर्मा सुरेश कुमार बब्बू रमेश जसवाल रिंकू अन्य शिवसैनिक मौजूद थे

Related posts

Leave a Reply