Latest News :- वार्ड नंबर 17 से शिवसेना समर्थित आजाद उम्मीदवार मनजीत कौर कौर जनता का भारी समर्थन

वार्ड नंबर 17 से शिवसेना समर्थित आजाद उम्मीदवार मनजीत कौर कौर जनता का भारी समर्थन

होशियारपुर (आदेश, करण लाखा) :- वार्ड नंबर 17 से शिवसेना समर्थित आजाद उम्मीदवार मनजीत कौर ने आज भीम नगर में एक रैली की। इस रैली में भारी संख्या में मातायें, बहने , भाई तथा बजुर्ग शामिल हुए। इस अवसर पर मुहल्ला वासियों ने मनजीत कौर को आर्शीवाद देते हुए विश्वास दिलाया की चुनाव के दिन उनके चुनाव चिन्ह ट्रैक्टर को वोट डाल कर उन्हे आवश्य ही कामयाब बनाया जायेगा। इस अवसर पर शिव सेना बाल ठाकरे के पंजाब उप-प्रधान रणजीत राणा ने मनजीत कौर को अपनी शुभकानाऐं दी। इस अवसर पर संतोष गुप्ता, पवन शर्मा, सतीश ठेकेदार विशेष रुप में शामिल हुए, इनके अतिरिक्त सैंकड़ों की संख्या में लोग इस रैली में शामिल हुए।

Related posts

Leave a Reply