बड़ी ख़बर: शिव सेना बाल ठाकरे पंजाब ने जनविरोधी कृषि अध्यादेशों के विरोध में किए गए संघर्ष का बड़े सत्तर पर समर्थन का किया एलान READ MORE ;;

शिव सेना बाल ठाकरे पंजाब के उपाध्यक्ष रणजीत राणा ने शिव सैनकों  से की अपील, कहा  कि पंजाब के किसानों के संघर्ष का समर्थन करें

होशियारपुर (आदेश, दीपक लाखा, विजय वर्मा, सुनील  ग्रोवर, राज अरोड़ा ) : शिव सेना बाल ठाकरे पंजाब ने पंजाब के किसान संगठनों द्वारा किसान विरोधी, मजदूर विरोधी और जनविरोधी कृषि अध्यादेशों के विरोध में किए गए संघर्ष का बड़े सत्तर पर समर्थन का एलान कर  दिया है। रणजीत राणा, शशी डोगरा, महेंद्र बिट्टू , जावेद खान, शम्मी शर्मा, ओमप्रकाश, पप्पू राम, पवन वर्मां, सोनी जट्ट व दीपक सेठी ने शिव सैनकों ,सार्वजनिक बुद्धिजीवियों और सांस्कृतिक कार्यकर्ताओं से 25 सितंबर को भारत बंद के आह्वान का साथ  देने की अपील की है।

इस सम्बन्ध में शिव सेना बाल ठाकरे पंजाब के उपाध्यक्ष रणजीत राणा ने कहा है कि पंजाब के किसान संगठनों द्वारा किसान विरोधी, मजदूर विरोधी और जनविरोधी कृषि अध्यादेशों के विरोध में किया जा रहा यह संघर्ष भाजपा सरकार के कफ़न में आखरी कील साबित होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने देश के अन्न दाता की रीड़ तोड़ने की कोशिश की है जिसे शिव सैनिक बर्दाश्त नहीं करेंगे और इस किसान व् लोग मारु खेती ऑर्डिनेंस का मुँहतोड़ ज़वाब देंगे।  

पंजाब के उपाध्यक्ष रणजीत राणा ने कहा है कि अगर किसान संगठन कृषि अध्यादेशों के विरोध में जेल भरो आंदोलन का आह्वान करते हैं, तो शिव सेना भी उनका डटकर साथ देगी और पीछे नहीं रहेंगे।

इस मौके पर शिव सेना बाल ठाकरे पंजाब के उपाध्यक्ष रणजीत राणा, शशी डोगरा, महेंद्र बिट्टू , जावेद खान, शम्मी शर्मा, ओमप्रकाश, पप्पू राम, पवन वर्मां, सोनी जट्ट व दीपक सेठी व बड़ी गिनती में शिव सैनिक मौजूद थे। 


Related posts

Leave a Reply