नकली शिवसेना गलत ब्यानबाज़ी करके किसान आन्दोलन को बदनाम करने से बाज़ आएः शिवसैना बाल ठाकरे

नकली शिवसेना गलत ब्यानबाज़ी करके किसान आन्दोलन को बदनाम करने से बाज़ आएः शिवसैना बाल ठाकरे
 
 
होशियारपुर : (आदेश , करण लाखा )आज शिवसैना बाल ठाकरे पार्टी के शहरी प्रधान जावेद खान की अध्यक्षता में होशियारपुर शहर में एक बैठक की जिसमें जावेद खान ने कहा कि हमारे शिवसेना बाल ठाकरे पार्टी जो 1966 में स्थापित की गई थी जोकि हमारी पार्टी नैशनल पार्टी है और चुनाव भी लड़ती है और शिवसेना पार्टी के प्रधान उद्वव ठाकरे जी है और महाराष्ट्र के मुख्यमन्त्री भी हैं।
 
मगर आज कल जो नकली शिवसेना बनाई हुई है, वो हमारी पार्टी के नाम को इस्तेमाल करके और किसानों के आन्दोलन के बारे में गलत ब्यानबाज़ी करके शिवसेना बाल ठाकरे पार्टी को बदनाम करने की कोशिश कर रही है जबकि हमारे राष्ट्रीय प्रधान उद्वव ठाकरे जी आन्दोलन शुरू होने से पहले ही उनको समर्थन दे रहे हैं।
 
लेकिन जो नकली शिवसेना पार्टी है और जो इन्होंने खुद बनाई हुई है, जो बी.जे.पी. पार्टी के लिए किसानों के आन्दोलन को खराब करने पर तुली हुई और शिवसैना बाल ठाकरे पार्टी को बदनाम कर ही है। नकली शिवसैना अपनी इन हरकतों से बाज आये।
इस अवसर पर  जावेद खान ने कहा कि हमारी सरकार से पुरज़ोर अपील है कि इस आन्दोलन का 26 जनवरी से पहले पहले अपना काला कानून वापिस लें ताकि हमारे देश में आपसी भाईचारा और शान्ति वाला माहौल बना रहे।
इस अवसर पर मुख्य सलाहकार हरजिन्द्र सिंह, सौरभ कुमार पंडित, वीरा, लखविन्द्र सिंह, सन्नी, साबी, बिल्ला, संजय, सन्नी, मिट्ठू, मैंडिस आदि उपस्थित थे।

 

Related posts

Leave a Reply