Latest News :- शिवसेना बालठाकरे की ओर से नेता जी सुभाष चन्द्र बोस और शिवसेना सुप्रीमो बाला साहेब ठाकरे जी की जयंती बड़े हर्षोल्लास से मनाई

होशियारपुर (आदेश , करण, लाखा) :- आज शिवसेना बालठाकरे की ओर से शिवसेना कार्यालय कमेटी बजार में शिवसेना उप्प्रमुख रणजीत राणा जिला प्रमुख शशी डोगरा की अध्यक्षता में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस और शिवसेना सुप्रीमो बाला साहेब ठाकरे जी की जयंती बड़े हर्षोल्लास से मनाई गई और पुष्पांजलि अर्पित कर नेता सुभाषचन्द्र बोस और शिवसेना सुप्रीमो बाला साहेब ठाकरे जी को याद किया गया 
 
इस अवसर पर रणजीत राणा ने कहा कि सुभाषचन्द्र बोस जी ने आजाद हिन्द फौज बना कर आजादी की बुनियाद रखी थी और अंग्रेजों को भारत छोड़ने पर मजबूर किया था आज के ही शुभ दिन बाला साहेब ठाकरे जी ‌का जन्म हुआ था जब देश पर अलगाववादीयों ने देश में अराजकता का माहौल बना दिया था तब बाला साहेब ठाकरे जी ने शिवसेना पार्टी का गठन किया और देश में हिन्दूत्व की लहर पैदा की व गर्व से कहो कि हम हिन्दू हैं का नारा देकर हिन्दूओं का मनोबल बढ़ाने का काम किया उसके परिणाम स्वरूप आज देश में ‌हिन्दुओं में एकता की भावना का संचार हुआ इस अवसर पर ज़ावेद खान , संजीव सूद,‌ परमजीत सिंह पाला , संतोष गुप्ता , कर्ण श्रीवास्तव वह बहुत सारे शिवसेनिको ने बाला साहेब ठाकरे जी के पदचिन्हों पर चलने की शपथ ली 

Related posts

Leave a Reply