किसानों के 25 को पंजाब बंद का करेगी समर्थन शिवसेना बालठाकरे : रणजीत राणा

अकालीदल की मंत्री बादल का इस्तीफा महज ड्रामा : रणजीत राणा

होशियारपुर 22 सितंबर (चौधरी) : आज शिवसेना के राज्य उप्पाध्यक्ष रणजीत राणा ने एक प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि भाजपा ने किसानो के जो विधेयक पास किया है वो सरासर किसान भाईयों को भारी क्षति पहुंचाने वाला है इस बिल से धीरे धीरे किसानों की जमीने पूजींपतियों के हाथो में जाने का अंदेशा है और इस विधेयक के लागू हो जाने से जनता को आने वाले दिनों में महंगाई होगी और जनता को भारी नुकसान होगा। 

इस अवसर पर राणा ने कहा कि मोदी सरकार ने एन डी ऐ और विपक्ष को विश्वास में लिए बिना यह बिल पास करवा कर अपने बहुमत के घमंड़ का संदेश जनता को दिया है पहले भी नोटबंदी और जी एस टी पर फेल हुई भाजपा ने अपने तानाशाही फरमानों से देश का नुकसान किया है और अब इस देश की फसल को चंद पुंजीपतियों के हाथों मे देने के लिए किसानो के हितों से भाजपा ने विश्वासघात किया है  इस अवसर पर अकालीदल ने भी इस बिल के ऊपर अपनी राजनीती करते हुए किसानों से छल किया है।

तभी तो अकालीदल की मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने भाजपानीत एन डी ऐ के मंत्रीमंड़ल से इस्तीफा दे कर नौटंकी की है और किसानों से धोखा किया है अगर अकालीदल किसानो की हितैषी पार्टी होती तो मंत्रीमंड़ल से इस्तीफे के साथ एन डी ऐ छोड़ने का ऐलान करते हुए  किसानो के साथ खड़ी होती  इस अवसर पर रणजीत राणा,शम्मी शर्मां ने कहा कि शिवसेना 25 को किसानो द्वारा बंद की काल का शिवसेना समर्थन करेगी और भाजपा व अकाली दल के किसान विरोधी बिल का डट कर विरोध करेगी।

Related posts

Leave a Reply