भाजपा की काली करतूतों की बजह से हुई  शर्मनाक हार , रणजीत राणा ने निकाय चुनावों में कांग्रेस की प्रचंड जीत पर कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा को दी शिवसेना की तरफ से मुबारक बाद 

निकाय चुनावों में कांग्रेस की प्रचंड जीत पर कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा जी को दी शिवसेना ने मुबारक बाद 
भाजपा की कारी करतूतों की बजह से हुई  शर्मनाक हार , रणजीत राणा 
होशियारपुर (आदेश ) आज शिवसेना के पंजाब उप्पाध्यक्ष रणजीत राणा और जिला प्रमुख शशी डोगरा व नवदीप ओहरी ने कांग्रेस सरकार के केबिनैट मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा जी के निवास स्थान पर जाकर सारे पंजाब में हुए निकाय चुनावों में कांग्रेस की प्रचंड़ बहुमत से हुई जीत पर बधाई दी । 
 
 इस अवसर पर रणजीत राणा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जो जनता पर अत्याचार किए , शहरों में विकास  नहीं करवाया , इनके राज में  सफाई व्यवस्था चरमरा गई , ड़ैंगू बुखार, मलेरिया को खत्म करने के प्रयास नहीं किए ,पीने के  पानी की व्यवस्था  हर वार्ड में नहीं की , करोड़ों रू के कीमती पेड़ काट कर पर्यावरण का विनाश किया और जनता के बुनियादी हक तक भाजपा ने छीन लिए मंहगाई से जनता का बूरा हाल कर दिया किसानों पर जबरी कानून थोपे जाने से जनता ने चुनावों में भाजपा का सूपड़ा साफ कर दिया भाजपा के पूर्व  मेयर ने भी हारने के डर से चुनाव नहीं  लड़े यहाँ तक कि पूर्व भाजपा मंत्री  की पत्नी को भी जनता ने बुरी तरह नकार दिया । । इस अवसर पर रणजीत राणा ने 35 और 37 नंबर वार्ड के र्कायकर्ताओं और जनता का भी धन्यवाद किया  जिन्होंने अपनी अनथक मेहनत से अपने वार्डों में  पार्षदों की भारी बहुमत से जिताया और भाजपा को करारी शिकस्त दी 
 

Related posts

Leave a Reply