पंजाब के सिंगरों का दिमागी संतुलन बिगड़ चुका है -शिव सेना हिंद

पंजाब के सिंगरों का दिमागी संतुलन बिगड़ चुका है -शिव सेना हिंद

मुकेरिया (चौधरी, योगेश ) शिवसेना हिंद की एक विशेष बैठक राष्ट्रीय प्रधान निशात शर्मा जी के दिशा निर्देश अनुसार जिला प्रधान अमित कुमार बल्लू की देखरेख में हुई जिसमें विशेष तौर पर उत्तर भारत के प्रभारी शिवसेना हिंद बंटी जोगी उपस्थित हुए. बंटी जोगी ने मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब के सिंगरों का दिमागी संतुलन बिगड़ चुका है.

पहले रंजीत बाबा जिसने भगवान शिव शंकर वह गौ माता पर मेरा की कसूर गाने से टिप्पणी की थी वही जैजी भैंस के गाने पुत सरदारां दे गाने में खालीसतानियो की ओर से बनाय गये गुरु भिंडरावाले वाले को प्रमोट कर रहे हैं।

बंटी जोगी ने कहा ऐसी हरकत करने से हमारे हिंदू संगठन वह शिवसैनिकों में भारी रोष पाया जा रहा है. शिव सैनिकों की ओर से यह ऐलान किया गया है कि पंजाब के किसी भी जिले में अखोती गायक का कोई भी शो होने नहीं दिया जाएगा।

हम पंजाब सरकार व पुलिस प्रशासन से यह मांग करते हैं इस सिंगर पर हिंदू संगठनों की भावनाओं को आहत करने के संबंध में बनती कानूनी कार्रवाई की जाए नहीं तो मजबूरन हमें पंजाब के हर जिले में इस मंदबुद्धि गायक के पुतले फूंकने पड़ेंगे। इसमें मौके पर मौजूद, पंजाब सचिव संजीव वर्मा डैनी,सोनु कुमार ओर भी काफी शिव सैनिकों शिरकत की,

Related posts

Leave a Reply