LATEST: जहरीली शराब: अगर दोषियो को तुरंत सजा ना दी गयी तो शिव सेना बाल ठाकरे होशियारपुर में विरोद प्रदर्शन करेगी

अगर दोषियो को तुरंत सजा ना दी गयी तो शिव सेना बाल ठाकरे होशियारपुर में विरोद प्रदर्शन करेगी

होशियारपुर (आदेश ) शिव सेना बाल ठाकरे होशियारपुर के पूर्व जिला प्रधान शशि डोगरा ने पंजाब के तरन तारन में जो जहरीली शराब कारण 100 लोगो की जान ली है उसकी जिम्मेदारी  उच्च अधिकारियो की है ऐसे लोग अपना पेट भरने के लिए सैटिंग कर शराब माफ़िया की मदद करते हैं.

 

कैप्टन सरकार ऐसे लोग जो जहरीली शराब बिक्री करने में सहायता करते है उन लोगो पर ओर शराब माफ़िया को विच चौराहे में गोली मारने का आडर दे ता की जैसे इन्हों ने १०० लोगो को मारा है ठीक वैसे ही इन लोगो को भी तुरंत मोत के घाट उतरना चाहिए ता कि कोई भी दोबारा  दो नम्बर में जहरीली शराब
 बेचकर लोगो की जिन्दगी से खिलबाड़ ना हो सकें ओर कहा कि मरने वाले लोगो के परिवार वालो को दस दस लाख की राशि हर परिवार को दी जाए
अगर दोषियो को तुरंत सजा ना दी गयी तो शिव सेना बाल ठाकरे होशियारपुर में विरोद प्रदर्शन करेगी। 

Related posts

Leave a Reply