Latest News :- शिवसेना ने पट्रौल डीजल रसोई गैस के बेतहाशा दाम बढ़ाने से गुस्साए शिवसेनिकों ने फूंका पुतला

शिवसेना ने पट्रौल डीजल रसोई गैस के बेतहाशा दाम बढ़ाने से गुस्साए शिवसेनिकों ने फूंका पुतला

होशियारपुर (आदेश, करण लाखा) :- शिवसेना बालठाकरे की जिला इकाई की ओर से जिला प्रमुख शशी डोगरा की अध्यक्षता में संतोष गुप्ता , परमजीत पाला, संदीप जप्पडा , सूरज भाटीया , बलबीर सिंह, मनजीत कौर,निकिता पांडे, राजकुमार, पवन शर्मा,जय प्रकाश,नरिन्द्रबाघा‌ ने,्भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र सरकार ने पट्रौल डीजल और रसोई गैस के बेतहाशा कीमतें‌ बढाने को लेकर गुस्साए शिवसेनिकों ने पुरहीरां चौंक में केन्द्र सरकार का पुतला दहन किया इस अवसर पर विशेष तौर पर राज्य उप्प्रमुख रणजीत राणा भी शामिल हुए । 

 इस अवसर पर रणजीत राणा ने कहा कि भाजपा ने पट्रौल डीजल और रसोई गैस के दाम बढ़ाकर देश में मंहगाई ‌को चरम सीमा पर पहुंचा दिया है जिससे देश में बेरोजगारी की मार झेल रही का कचूमर निकाल गया है देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ने मंहगाई कम करने का नारा देकर और जनता को पंद्रह पंद्रह लाख ‌देने के झूठे वादे किए जनता ने मोदी जी पर विश्वास करके इन्हें देश का प्रधानमंत्री बनाया परन्तु मोदी जी  जनता से किए वादे से मुकर गए और देश में झूठ बोलकर सत्ता हासिल करने की नींव डाली है ‌आज देश में मंहगाई, झूठ फरेब का बोलबाला है जनता त्रस्त भाजपा मस्त है मोदी जी से अपील है कि अपने वादे पूरे करो नहीं तो जनता गद्दी छोड़ने पर मजबूर करके जनता मस्त और भाजपा त्रस्त हो जाएगी 

Related posts

Leave a Reply