वार्ड नंबर 10 से अज़ाद उम्मीदवार परमजीत कौर को जनता का भारी समर्थन
होशियारपुर (आदेश , करन ) : आज वार्ड न. 10 मोहल्ला शिवालिक एवेन्यु में मुहल्ला वासियों की एक मीटिंग हुई, जिसमें श्रीमती परमजीत कौर को आज़ाद उम्मीदवार के तौर पर समर्थन दिया। इस अवसर पर शिव सेना बाल ठाकरे पार्टी के शहरी प्रधान जावेद खान विशेष रुप से पधारे तथा उन्होने परमजीत कौर को अपना पूरा समर्थन देने का वादा किया।
उन्होने कहा कि होशियारपुर शहर को ऐसी साफ सुथरी छवि वाले महिला नेताओं की अति आवश्यक्ता है जो की अपने वार्ड का बिना किसी भेद भाव के विकास करवा सकें तथा लोगों के दुख-सुख में शामिल हों। जनता अब वी.आई.पी. नेताओं से उब चुकी है जो चुनावों के बाद शक्ल तक नहीं दिखाते। इस अवसर पर परमजीत कौर ने मुहल्ला वासियों के प्यार और सत्कार के लिए उनका धन्यवाद किया तथा कहा कि अगर वो चुनाव जीतती हैं तो वो अपना हर वादा पूरा करेंगी तथा उनके लिए उनका वार्ड अपने परिवार की तरह ही होगा।
अपने वार्ड के रुके हुए विकास कार्यों को पहल के आधार पर पूरा करवाउंगी। इस अवसर पर जसबीर सिंह बेदी, पश्विंद्र सिंह, शिंगारा राम, गुरचरण सिंह, बिट्टू, मनजीत कौर , राज रानी, आशा रानी, मनदीप कौर, पुष्पा देवी, संदीप कुमार जपरा, बीरा, हरविन्द्र सिंह, राणो, काली, बबॅली, जीतो, सनी, हैरी, जगिन्द्रो, सोमा, जियो, कमला ,निशु बेदी, नीलम देवी, संजय, जसविन्द्र सिंह, टोनी आदि तथा मोहल्ला बेगमपुरा के निवासी भारी संख्या में उपस्थित थे।

EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp