सेहत मंत्रीं से अपील कि चरणजीत कौर के ईलाज के बहाने पैसा ऐठने व ईलाज में लापरवाही की घटना की जांच किसी उच्चस्तरीय ऐजेंसी से करवाएं : रणजीत राणा
होशिआरपुर : आज शिवसेना बालठाकरे के प्रदेश उप्पाध्यक्ष रणजीत राणा ने कमेटी बजार जिला कार्यालय से जारी प्रैस विज्ञप्ति में कहा कि माड़र्न हस्पताल में ड़ायलसिज़ करवाने गई चरणजीत कौर की बिगड़ी हालत के बावजूद भी माड़र्न हस्पताल के एम ड़ी ने लड़की के परिवार को मजबूर करके शिफ्ट करने को मजबूर किया परन्तू उस हस्पताल ने गम्भीर हालत को देखते हुए उसे वहां से पी जी आई को रवाना कर दिया। इस भाग दौड़ से चरणजीत कौर का रास्ते में ही निधन हो गया
इस अवसर पर रणजीत राणा , शशी ड़ोगरा जावेद खान ने कहा कि माड़र्न हस्पताल के एम ड़ी ड़ा अनूप द्वारा ईलाज में लापरवाही बरतने से मरीज के परिवार से ठीक करने के बहाने सारा पैसा भी निकलवा लिया। मरीज की हालत और ईलाज में कोताही की सूचना प्रशासन को भी समय रहते दे दी गई थी फिर भी मरीज का निधन हो गया जिसकी शिवसेना कड़े शब्दो में निंदा करती है.
शिवसेना की पंजाब सेहत मंत्रीं से प्राईवेट हस्पतालों की ईलाज के नाम पर लूट खसूट बंद करने के ऊपाय शीघ्र करें
शिवसेना की पंजाब सेहत मंत्रीं से मांग करती है कि शहर में बढते हुए प्राईवेट हस्पतालों की ईलाज के नाम पर लूट खसूट बंद करने के ऊपाय शीघ्र करें इन हस्पतालों के पास ईलाज की स्पैशलिस्टी के मरीज को ही दाखिल करने के बन्दोबस्त करने के आदेश जारी किए जाएं .
इस घटना का संज्ञान लेते हुए फौरन मरीजा का लापरवाही से ईलाज करने से लेकर मौत तक की घटना की जांच उच्चस्तरीय ऐजेंसी से करवा कर इन हस्पतालों की लूट के गोरखधंधों का पर्दाफाश किया जा सके ताकि लोग लूटने से और लोगों की कीमती जान बचाई जा सके । इस अवसर संगठन के दीपक सेठी,ओमप्रकाश, समस्त पदाधिकारी उपस्थित हुए.
- #DC_JAIN_HSP : ਨਸ਼ਿਆਂ ਦੀ ਗ੍ਰਿਫਤ ’ਚ ਆਏ ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਦੇ ਮੁੜ ਵਸੇਬੇ ਲਈ ਹਰ ਸੰਭਵ ਮਦਦ ਕੀਤੀ ਜਾਵੇਗੀ
- #SSP_MALIK : ਗੜ੍ਹਦੀਵਾਲ ਵਾਸੀ ਸਤਪਾਲ ਦੀ 38 ਲੱਖ ਦੀ ਪ੍ਰਾਪਰਟੀ ਫਰੀਜ਼ ਕਰਨ ਦੇ ਹੁਕਮ, ਓਪਰੇਸ਼ਨ ਸੀਲ-9 ਤਹਿਤ 11 ਇੰਟਰ ਸਟੇਟ ਨਾਕਿਆਂ ’ਤੇ ਚੈਕਿੰਗ ਜਾਰੀ
- ਆਰਮੀ ਦੀ ਅਗਨਵੀਰ ਭਰਤੀ ਲਈ ਰਜਿਸਟ੍ਰੇਸ਼ਨ 8 ਮਾਰਚ ਤੋਂ
- #SSP_MALIK leads in checking at 11 interstate naka : Operation SEAL-09
- ਡੇਅਰੀ ਵਿਕਾਸ ਵਿਭਾਗ ਵਲੋਂ 2 ਹਫਤੇ ਡੇਅਰੀ ਸਿਖਲਾਈ ਕੋਰਸ 10 ਮਾਰਚ ਤੋਂ
- ਵਿਧਾਇਕ ਜਿੰਪਾ ਨੇ ਸ਼੍ਰੀ ਗੁਰੂ ਰਵਿਦਾਸ ਨਗਰ ਦੁੱਧ ਉਤਪਾਦਕ ਸਭਾ ਦੇ 61 ਮੈਂਬਰਾਂ ਨੂੰ ਵੰਡੇ 9.64 ਲੱਖ ਰੁਪਏ ਦੇ ਬੋਨਸ ਚੈੱਕ

EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp