माड़र्न हस्पताल की लापरवाही का मामला शिवसेना ने उठाया

होशीआरपुर : आज शिवसेना का एक शिष्टमंड़ल रणजीत राणा की अध्यक्षता में जावेद खान , राजा राठौर व अन्य ने आज सिवल सर्जन को एक मांगपत्र दिया गया जिसमें बताया गया कि माड़र्न हस्पताल में ड़ाॅ अनूप की देखरेख में  एक 34 वर्षिय मरीज चरणजीत कौर जो किड़नी मरीज थी उसको बिलकुल ठीक करने का आश्वासन देकर दाखिल किया गया परन्तू ईलाज में ड़ाक्टर  व उनके स्टाफ़ की लापरवाही से लड़की का ड़ायलिसिज करने के दौरान उसका सारा खून बैड़ की चादर पर ही निकल गया जिससे अपने घर जाने को तैयार लड़की कौमा में चली गई।
 
जिसकी मदद को जब हमने ड़ाक्टर साहेब से मुलाकात की तो वो बड़ी बेरूखी से पेश आए और कहा कि हम किड़नी पैशंट का ईलाज नहीं कर सकते पर जब उनसे पूछा गया कि अगर आपके पास ईलाज नहीं तो फिर आपने दाखिल क्यों किया तो बिना जबाव दिए चले गए और आज उन्होने मरीज की लाईफ़ स्पोर्टींग सहायता बंद कर दी और लड़की के परिवार को धमकाया कि लड़की को फौरन यहां से ले जाओ इसलिए शिवसेना के शिष्टमण्ड़ल ने आज सिवल सर्जन से अपील की तो उन्होने ड़ाक्टर बोर्ड़ बनाकर मरीज का ईलाज करने का हुक्म दिया
 
इस अवसर पर रणजीत राणा , जावेद खान ने कहा कि पंजाब सरकार ऐसे प्राईवेट हस्पतालों पर अंकुश लगाए जो ईलाज के नाम पर लोगों को बुरी तरह लूट लेते हैं गम्भीर किस्म की बिमारी के मरीजों को दाखिल कर लेते हैं जबकि उनके पास उस बिमारी का ईलाज करने के ड़ाॅ नहीं होते ऐसा ही माड़र्न हस्पताल ने चरणजीत कौर के मामले में किया जिसकी शिकायतें सभी सबंधित अधिकारीयों और माननीत मुख्यमंत्रीं जी को दी जा चुकी है इस लिए मुख्यमंत्री साहेब और प्रशासन से अपील है कि इस माड़र्न प्राईवेट हस्पताल का लाईसैंस रद्द किया जाए और कानूनी कारवाई शीघ्र की जाए  
 

Related posts

Leave a Reply