लेटेस्ट: शिवसेना बालठाकरे के प्रदेश उप्पाध्यक्ष रणजीत राणा ने सतविन्द्र कौर की हत्या के मामले में मृतका के परिवार वालों के साथ माननीय एस एस पी साहेब से मुलाकात

होशियारपुर (राजेश गुडु, परवीन ) :  आज शिवसेना बालठाकरे के प्रदेश उप्पाध्यक्ष रणजीत राणा ने सतविन्द्र कौर की हुई हत्या के मामले में मृतका के परिवार वालों के साथ माननीय एस एस पी साहेब से मुलाकात की और बताया मृतका को देखने से ऐसा ही प्रतीत होता है कि पहले उसकी हत्या की गई है और अपने जुर्म से बचने के लिए मृतका के ससुराल ने सोची समझी साजिश रच कर उसे फांसी लगा कर आत्महत्या सिद्ध करने का नाकाम प्रयास किया है क्योंकि मृतका के गले पर फांसी लगने के निशान नहीं है बल्कि किसी रस्सीनुमा चीज से गला घोटने के निशान ही दिखाई दे रहे हैं क्योंकि फांसी पर लटकने से निशान गले के ठीक नीचे व गर्दन के पीछे तक दिखाई देने चाहिए थे और ना ही आंखे , जीभ बाहर निकलने की कोई निशानी दिखाई देती है.

भेद खुलने के डर से ही मृतका के सास ससुर कहीं छुप कर कानून को धोखा दे रहे हैं और यह भी बताया कि अगर दोषी पाक साफ होते तो पुलिस आने से पहले दोषियों ने मृतका को फांसी से क्यों उतारा और यह भी बताया कि मृतका के तन पर फांसी के समय कपड़े तक नहीं थे कपड़े दोषियों द्वारा बाद में पहनाए गए थे.

आरोपों की गम्भीरता को देखते हुए एस एस पी साहेब ने फौरन इसकी जांच एस पी ड़ी साहेब की निगरानी में एस एच ओ सदर को सौप दी गई और दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए और पूरा विश्वास दिलाया कि दोषीयों को किसी भी प्रकार बख्शा नहीं जाएगा और परिवार से आग्रह किया कि आप मृतका का संस्कार करें पुलिस आपकी हर संभव मदद करेगी  मृतका के परिवार ने कल 11 बजे संस्कार करने का फैसला किया गया इस अवसर पर शहरी प्रधान जावेद खान , सुनीता श्रीवास्तव , मनजीत कौर , प्रीत कौर , मीना रानी व परिवार के सदस्य मौजूद थे      

Related posts

Leave a Reply