UPDATED: शिवसेना के राज्य उप्प्रमुख रणजीत राणा द्वारा भारतीय गौरव का प्रतीक तिरंगा झंड़ा फहराया

शिव सेना ने 74 वां आजादी दिवस मनाया : रणजीत राणा 

HOSHIARPUR: आज शिवसेना बालठाकरे के स्थानिय कार्यालय पर देश का 74 वा गणतंत्र दिवस मनाया गया इस अवसर पर शिवसेना के राज्य उप्प्रमुख रणजीत राणा द्वारा भारतीय गौरव का प्रतीक तिरंगा झंड़ा फहराया गया और राष्ट्रीय गान जन मन गण के बीच सलामी दी गई इस अवसर पर शशी डोगरा , जावेद खान,संतोष गुप्ता , काका गुज्जर , मामू गुज्जर , बिक्की गुज्जर , पंकज कुमार,राहुल सोनी , ओम प्रकाश , चंद्रशेखर , सोम राज व सभी शिवसैनिको के भारत माता की जय , वन्देमातरम के गगन भेदी नारों से सारा कमेटी बजार गूंजायमान हो गया इस अवसर पर रणजीत राणा काका गुज्जर शशी डोगरा व जावेद खान व संतोष गुप्ता ने कहा कि आज देश चीन पाकिस्तान जैसे दुश्मन देशों द्वारा सीमा रेखा को हडपने की कुटील चाल का मुंह तोड़ जबाव देने के लिए चट्टान कि तरह सीना ताने खडा है.

इस अवसर पर शिवसेना सीमा के रणबांकुरे जवानों के साथ पुरी ताकत से खड़ी है पर इस अवसर पर कुछ देशविरोधी ताकते आज देश को अंदर से कमज़ोर करने के लिए शराब,स्मैक चिट्टा,दड़ा सट्टा के कारोबार में लिप्त हैं दुसरी तरफ कुछ हिन्दू विरोधी ताकते गऊ हत्या जैसे घृणित काम करने पर उतारू हैं ऐसे लोगों को मुहंतोड़ जबाव देने के लिए और देश की अखंड़ता की रक्षा शिवसेना काम करेगी ऐसा आज प्रण समस्त शिवसैनिकों ने लिया है और देश के टुकड़े करने की चाह रखने वाले खालिस्तानीयों को मुंह तोड़ जबाव आज सिर्फ शिवसेना ही दे सकती है

 

समूह देश निवासियों को 74 वें आजादी आजादी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं : रणजीत राणा 

Related posts

Leave a Reply