Latest News :- शिव शक्ति ब्लड सेवा क्लब ने दूसरा खून दान कैम्प लगाया  

शिव शक्ति ब्लड सेवा क्लब ने दूसरा खून दान कैम्प लगाया  

प्रधान संतोष गुप्ता
 
होशियारपुर (आदेश, करण लाखा) :- शिव शक्ति ब्लड सेवा क्लब की तरफ से 26 जनवरी को प्रधान संतोष गुप्ता की अध्यक्षता में हनुमान मंदिर, भीम नगर में एक खून दान कैम्प लगाया गया। इस अवसर पर उपस्थित समाज सेवी अमरजीत सिंह सोनू ने बताया कि हमारे खून देने से किसी मरीज़ की जान बच सकती है इस लिए हम सब को मिलकर अपना-अपना खून दान करना चाहिए। इस अवसर पर मौज़ूद जितेंद्र डॉक्टर सतीश, ठेकेदार पवन शर्मा, बी.ड़ी. डॉक्टर, संजय ठेकेदार ने कहा कि हमें जात-पात और धर्म से उपर उठ कर लोगों की जान बचानी चाहिए। हम सभी को मिल कर अपने रिश्तेदारों तथा मित्रों  को भी रक्त दान करने की अपील करनी चाहिए तथा उन्हे जागरुक करना चाहिए की रक्त दान करने का कोई भी नुकसान नहीं होता तथा ना ही हमारी सेहत पर इसका कोई बुरा प्रभाव पड़ता है। रक्त दान सबसे महान दान है तथा हम सब को मिल कर रक्त दान के लिए आगे आना चाहिए।

Related posts

Leave a Reply