श्री रामलीला कमेटी होशियारपुर की ओर से    दशहरा महोत्सव के उपलक्ष में प्रथम नवरात्रे के शुभ अवसर पर एक पेड़ श्री राम जी के नाम लगाकर शुभारंभ

होशियारपुर : श्री रामलीला कमेटी (रजि )होशियारपुर की ओर से   ओर से दशहरा महोत्सव के उपलक्ष में प्रथम नवरात्रे के शुभ अवसर पर पर्यावरण की सुरक्षा के लिए एक पेड़ श्री राम जी के नाम लगाकर शुभारंभ किया।
 
   उपस्थित  सदस्यो द्वारा राम लीला मैदान के आस पास व पार्क में  छायादार पेड़ लगाए  जिससे पार्क तथा दशहरा ग्राउंड में आने वाले समय मे छाया व सुंदरता होंगी।
प्रधान शिव सूद ने कहा के सभी सदस्य अपने परिवार के हर शुभ अवसर ,जन्म दिन, शादी की साल गिरह में पर पर्यावरण की सुरक्षा के लिए एक पेड़  जरूर लगाएं।
 
 
इस अवसर पर श्री राम लीला कमेटी के प्रधान शिव सूद, , प्रदीप हांडा, राकेश सूरी ,शिव जैन,  राजिन्दर कुमार मौदगिल, तरसेम मौदगिल, केवल हांडा, कृष्ण गोपाल आनंद, सुमेश सोनी ,गुरबचन सैनी ,कपिल हांडा, पवन शर्मा,  अश्वनी छोटा ,अश्वनी गेंद, वरुण कैंथ, शुभांकर शर्मा, शिव कुमार काकू, मनोज दत्ता, कृष्ण  गोपाल मौदगिल ,राजन धीर,अनमोल जैन  इत्यादि उपस्थित थे 

Related posts

Leave a Reply