विनोद कुमार को शिवसेना भारत के वार्ड नंबर 7 के अध्यक्ष नियुक्त

बटाला 20 जुलाई (अविनाश ,संजीव नैयर) : आज शिवसेना भारत की एक विशेष मीटिंग गांधीनगर कैंप बटाला में हुई जिसकी अध्यक्षता पंजाब उपाध्यक्ष अवतार काला ने की इस बैठक में पंजाब जनरल सकतर राजकुमार राजू विशाल शर्मा और जिला उपाध्यक्ष युवा सेना अजय शर्मा आदि शामिल हुए इस बैठक के दौरान विनोद कुमार को सिरोपा डालकर वार्ड नंबर 7 का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।इस दौरान उनके साथ हरदयाल सिंह निक्कू लवली राकेश कुमार सुखा जगू आदी साथी शिवसेना भारत में शामिल हुए इस दौरान नवनियुक्त वार्ड नंबर 7 अध्यक्ष विनोद कुमार ने पार्टी हाई कमांड को भरोसा दिलाया कि वह पार्टी को हमेशा आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगे और कभी पार्टी की मर्यादा को भंग नहीं करेंगे

Related posts

Leave a Reply