नानक नाम लेवा की भावनाओं को ठेस पहुंचाने पर वीरपाल कौर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने सबंधी सौंपा मांग पत्र


वीरपाल कौर ने गुरू सहिबान की तुलना करके हमारे हृदयों को गहरी चोट पहुंचाई :अरविंदर सिंह रसूलपुर 


गढ़दीवाला 31 जुलाई (चौधरी) : आज  शिरोमणि अकाली दल के हल्का उडमुड इंचार्ज अरविंदर सिंह रसूलपुर की अध्यक्षता में वीरपाल कौर पत्नी इंस्पेक्टर जगतार सिंह निवासी गली नंबर 15 ए भाई मती दास नगर बठिंडा खिलाफ भावनाओं को ठेस पहुंचाने सबंधी के खिलाफ कार्रवाई सबंधी थाना गढ़दीवाला के एस एच ओ गगनदीप सिंह शेखों को एक मांग पत्र सौंपा गया। इस मांग में उन्होंने कहा कि वीरपाल कौर पत्नी इंस्पेक्टर जगतार सिंह निवासी गली न – 15 ए भाई मती दास नगर बठिंडा ने बीते दिनों साहिब श्री गुरू नानक देव जी महाराज तथा साहिब श्री गुरू गोबिंद सिंह जी महाराज की तुलना डेरे के मुखी राम रहीम जो कि जबर जनाह के केसों में 40 वर्षो के लिए माननीय अदालत द्वारा जेल में बंद किया गया है के साथ की है। जिस दिन से यह खबर विभिन्न अखबारों तथा टैलीवीजनों पर प्रकाशित हुई है।

उस दिन से ही समूह नानक लेवा की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है तथा संगतों के ह्दय को गहरी चोट पहुंची है। उन्होंने कभी यह नहीं सोचा जा सकता था कि पावन गुरू सहिबानों, जिनकी सारी दुनिया को बहुत बडी देन है की बराबरी एक ऐसे अपराधिक व्यक्ति तथा सजा काट रहे अपराधी से की जाएगी। इसलिए हम सब मांग करते हैं कि उपरोक्त वीरपाल कौर ने लिखकर, बोलकर तथा अपने मनसूबे द्वारा गुरू सहिबान की तुलना करके हमारे हृदयों को गहरी चोट पहुंचाई है। इसलिए खिलाफ गुरु सहिबानों का अपना करने तथा सिख कोम तथा समुह नानक नाम लेवा कि भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने के लिए सख्त धाराएं लगाकर केस दर्ज किया जाए।

इस उपरांत उसे गिरफ्तार करके इस पर मुकदमा दर्ज करके इसको कडी सजा दी जाए। संगतों ने यह मांग भी कि है कि उपरोक्त वीरपाल कौर द्वारा यह कारा किसी गंभीर साजिश तहत किया गया है। इसलिए इस साजिश को भी बेनकाब करके सभी साजिशकर्ताओं खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इस मौके हल्का इंचार्ज अरविंदर सिंह रसूलपुर, सर्कल प्रधान गुरदीप सिंह दारापुर, किसान विंग के जिला प्रधान इकबाल सिंह जौहल, सर्कल प्रधान गढ़दीवाला कुलदीप सिंह लाड्डी बुट्टर, सर्कल प्रधान कंडी संजीव सिंह कोई, दलित नेता शुभम सहोता, प्रदीप सिंह, आदि सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। 
 

Related posts

Leave a Reply