भाजपा को झटका: डा. राज कुमार की अगुवाई में कई नेता कांग्रेस में शामिल

भाजपा को झटका: डा. राज कुमार की अगुवाई में कई नेता कांग्रेस में शामिल
केन्द्र की भाजपा सरकार की लोकमारू नीतियों से हर वर्ग परेशान- चब्बेवाल
कैप्टन सरकार की तरफ से गरीबों, किसानों आदि पक्षिय फैसलों से प्रभावित होकर कांग्रेस में शामिल हुए भाजपा नेता
चब्बेवाल (ADESH) भारतीय जनता पार्टी को उस समय बड़ा झटका लगा जब पार्टी के नौजवान नेता सतवीर सिंह सत्ता अन्य नेताओं सहित हलका चब्बेवाल से विधायक डा. राज कुमार की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। इस मौके पर भाजपा नेताओं को सिरोपा देकर कांग्रेस पार्टी में शामिल करते हुए डा. राज कुमार ने कहा कि लोकमारू नीतियों के कारण केन्द्र में भाजपा अगुवाई वाली सरकार से हर वर्ग परेशान है जिसके विपरीत कांग्रेस सरकार की लोकपक्षिय, लोकभलाई तथा गरीब किसान पक्षिय नीतियों के मद्देनजऱ विभिन्न पार्टियों के नेता कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। पार्टी में शामिल होने पर गांव दाता में भाजपा नेताओं का स्वागत करते हुए डा. राज कुमार चब्बेवाल ने कहा कि समूह नेताओं को पार्टी में बनता मान सम्मान दिया जाएगा ताकि वह कांग्रेस पार्टी की और मजबूती के लिए पूरी शिद्दत से काम करें।
भाजपा छोड़ कर कांग्रेस में शामिल होने पर सतवीर सिंह सत्ता, हरदीप सिंह गिल गांव भगतूपुर, परमिंदर सिंह भगतूपुर, हनी, परमिंदर सिंह, चरणजीत सिंह, अकाशदीप सिंह बहिबलपुर तथा हरजोत सिंह कोटला ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ से लिए जा रहे लोकपक्षिय फैसलों से प्रभावित होकर उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से हर वर्ग विशेष तौर पर गरीब, किसान, उद्योग तथा आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के लिए किए जा रहे लामिसाल प्रयासों के साथ-साथ विकास के क्षेत्र में नए मील पत्थर स्थापित किए जा रहे हैं। जो पंजाब को आते समय में विकास की बुलंदियों पर ले जाएंगे। इस अवसर पर गांव के सरपंच गुरप्रीत गोपी, ब्लाक प्रधान दलबीर सिंह, मार्किट कमेटी गढ़शंकर के चेयरमैन विपन पचनंगल तथा जतिंदर कुमार विशेष तौर से उपस्थित हुए। 

 
 

Related posts

Leave a Reply