अकाली दल को झटका, एस सी विंग शिरोमणि अकाली दल बादल सर्कल प्रधान बटाला अनिल भट्टी भाजपा में शामिल


बटाला 19 दिसंबर (‌सजीव/ अविनाश ) : राज्य सभा मेंबर और बटाला कॉर्पोरेशन चुनाव प्रभारी श्वेत मलिक ,नरेश शर्मा जिला प्रभारी बटाला, जिला अध्यक्ष बटाला राकेश भाटिया जिला महामंत्री हीरा वालिया और मंडल अध्यक्ष बटाला पंकज शर्मा की मौजूदगी में अनिल भट्टी ने भाजपा का दामन थाम लिया।राज्यसभा मेंबर श्वेत मलिक ने सिरोपा डालकर अनिल भट्टी का भाजपा में स्वागत किया। इस मौके पर संयुक्त रूप से संबोधन मे श्वेत मलिक, नरेश शर्मा और जिलाध्यक्ष बटाला राकेश भटिया ने कहा कि अनिल भट्टी के आने से बटाला भाजपा को बहुत बल मिला है क्योंकि अनिल भट्टी एक सीनियर नेता है जिनका अपने समुदाय और बटाला में अच्छा प्रभाव है । कारपोरेशन चुनाव के समय अनिल भट्टी का भाजपा में शामिल होना एक बहुत अच्छा संकेत है। इसका असर आने वाले कारपोरेशन चुनाव में देखने को मिलेगा ।

Related posts

Leave a Reply